Bihar By Election Result: बहू की जीत पर गदगद हुए जीतन राम मांझी, बोले- उम्मीद को टूटने नहीं देंगे

Bihar By Election Result: जीतनराम मांझी ने कहा कि जनता ने उनपर और उनके परिवार पर जो विश्वास जताया है, वो विश्वास कभी वे या उनका परिवार कभी टूटने नहीं देंगे.

By Ashish Jha | November 23, 2024 2:36 PM

Bihar By Election Result: पटना. गया की इमामगंज विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने चुनाव जीत लिया है. बहू की जीत से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गदगद हैं. पत्रकारों से बात करते हुए जीतनराम मांझी कहते हैं कि औपचारिक एलान अभी बाकी है, वैसे उनकी बहू छह हजार से अधिक मतों से जीत गई हैं. मांझी ने कहा कि जनता ने उनपर और उनके परिवार पर जो विश्वास जताया है, वो विश्वास कभी वे या उनका परिवार कभी टूटने नहीं देंगे.

जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे

जीतन राम मांझी ने एक्स पर भी पोस्ट कर लिखा है. उन्होंने लिखा है, “एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी की उम्मीदवार दीपा मांझी जी पर भरोसा जताने के लिए इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार. यहां की देवतुल्य जनता ने दीपा मांझी जी को 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे. हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को और भी उन्नत बनाएंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को पंख लगाएंगे.”

नीतीश कुमार का जताया आभार

जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेताओं को उन्होंने टैग करते हुए आभार जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को टैग किया है. कहा कि यह जीत आप सबों की जीत है.

Also Read: Bihar By Election Results: इमामगंज में एनडीए की जीत, दीपा मांझी ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न

Next Article

Exit mobile version