Bihar By Election Result: ना रणनीति काम आई, ना कोई फॉर्मूला चला, पहली परीक्षा में ही फेल हुए प्रशांत किशोर
Bihar By Election Result: प्रशांत किशोर चमत्कार का दावा कर रहे थे, लेकिन औंधे मुंह गिर गये. उनकी पार्टी सभी चार सीटों पर उपविजेता भी नहीं बन पायी. उप चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन से दावों की हवा निकलती दिख रही है. इससे समर्थकों के बीच निराशा देखी जा रही है.
Bihar By Election Result: पटना. सीएम और पीएम बनाने का दावा करनेवाले जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी पार्टी से एक विधायक नहीं जीता पाये. 2025 के विधानसभा चुनाव से करीब 10 महीने पहले बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रशांत किशोर को ना रणनीति काम आई, ना कोई फॉर्मूला ही चला. सत्ता के इस सेमीफाइनल में प्रशांत किशोर पहली बॉल पर ही बोल्ड हो गये. प्रशांत किशोर चमत्कार का दावा कर रहे थे, लेकिन औंधे मुंह गिर गये. उनकी पार्टी सभी चार सीटों पर उपविजेता भी नहीं बन पायी. उप चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन से दावों की हवा निकलती दिख रही है. इससे समर्थकों के बीच निराशा देखी जा रही है.
अपनी ही बनायी पार्टी में फेल हो गये प्रशांत किशोर
बिहार विधानसभा की चार सीट रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज के उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी हार गई है. तीन सीट पर तीसरे और चौथी सीट पर चौथे नंबर पर रही जन सुराज पार्टी के लिए आगे की रास्ता बेहद मुश्किल है. जनता ने उसे सिरे से नकार दिया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने उप चुनाव वाली चारों सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे, लेकिन उन्हें इतने बुरे रिजल्ट का अंदाजा नहीं रहा होगा. तरारी, रामगढ़, बेलागंज औऱ इमामगंज चारों सीटों पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार हार गये हैं. ये हाल तब हुआ जब प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने में पूरी ताकत झोंक दी थी. पूरे बिहार से उनके तमाम समर्थक इन चार सीटों पर लगातार कैंप कर रहे थे. पैसे और दूसरे संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी थी.
तीसरे स्थान पर रहने का संतोष, लेकिन वोट प्रतिशत बेहद कम
उप चुनाव के परिणाम बताते हैं कि बिहार की चारों सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार की हालत खराब रही. वैसे, प्रशांत किशोर इस बात को लेकर संतोष जता सकते हैं कि चार में से तीन सीटों पर उनके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. हालांकि वोटों के लिहाज से जनसुराज की हालत बेहद खराब रही. तरारी और रामगढ़ में उनकी स्थिति बेहद खराब रही. तरारी में जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह को सिर्फ 5 हजार 622 वोट मिले. ऐसी ही स्थिति रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई. वहां जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को सिर्फ 6 हजार 513 वोट हासिल हुए. जन सुराज पार्टी को सबसे ज्यादा वोट इमामगंज सीट पर हासिल हुआ. इस सीट पर भी जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन उन्हें करीब 37 हजार वोट मिले. बेलागंज में जन सुराज के उम्मीदवार मो. अमजद को 17 हजार 825 वोट हासिल हुए.
Also Read:Bihar By Election Result: बहू की जीत पर गदगद हुए जीतन राम मांझी, बोले- उम्मीद को टूटने नहीं देंगे