24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election Results: लड़ाई से बाहर हुए जगदानंद सिंह के बेटे, जीतन राम मांझी की बहू जीत की ओर

Bihar By Election Results: शुरुआती रुझान में रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने शुरुआती बढ़त बनाई है. बेलागंज में जेडीयू आगे है. तरारी में सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत बढ़त बनाये हुए हैं, वहीं इमामगंज में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद छठे राउंड तक आते आते 3 हजार वोट की बढ़त बना चुकी है.

Bihar By Election Results: पटना. बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज पर वोटों की गिनती जारी है. उपचुनाव के नतीजे के शुरुआती रुझानों के अनुसार रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने शुरुआती बढ़त बना लेने के बाद भाजपा के अशोक कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. बेलागंज में जेडीयू आगे है. तरारी में सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत बढ़त बनाये हुए हैं, वहीं इमामगंज में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद छठे राउंड तक आते आते 3 हजार वोट की बढ़त बना चुकी है.

बेलागंज में जदयू की जीत तय, कुछ इलाकों में पुलिस तैनात

गया की बेलागंज विधानसभा सीट पर आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को बड़ा झटका लगा है. यहां विश्वनाथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि जन सुराज के मोहम्मद अमजद तीसरे नंबर पर हैं. ओवैसी की पार्टी के मोहम्मद जमीन अल हसन मुकाबले से पूरी तरह बाहर हैं. चौथे राउंड के बाद बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ को 22810 मत मिले हैं.एनडीए प्रत्याशी मनोरमा-31155 को मत मिले हैं, वहीं जन सुराज के प्रत्याशी अमजद को 8901 मत मिले हैं. बेलागंज में राजद के वरीय नेता सह सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव की हार को देखते हुए बेलागंज में तनाव होने की आशंका जतायी जा रही है. एसएसपी आशीष भारती ने एक विशेष डीएसपी को दर्जनों जवानों के साथ बेलागंज इलाके में तैनात कर दिया है.

इमामगंज में दीपा मांझी को निर्णायक बढ़त

दीपा मांझी केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू हैं. चार राउंड तक बढ़त रखनेवाले आरजेडी के रौशन मांझी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. जनसुराज यहां तीसरे नंबर पर है. सातवें राउंड के बाद इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को -26834 मत मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 29131 मत मिले हैं. जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 21828 मत मिले हैं. इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी के समर्थकों ने हार मान ली है. बड़ी संख्या में समर्थक कांउटिंग हाल से बाहर निकल आये हैं.

रामगढ़ में ढेर हुआ राजद, बसपा का खुल सकता है खाता

कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से बसपा ने शुरुआती बढ़त बनाने के बाद पिछड़ गयी. बसपा के सतीश यादव यहां लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन भाजपा के अशोक कुमार अब आगे हो गये हैं. सतीश पूर्व विधायक अंबिका सिंह के भतीजे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात है कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह रामगढ़ से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. यह सीट जगदानंद के परिवार का गढ़ मानी जाती है. रामगढ़ में चौथे राउंड में बहुजन समाज पार्टी के सतीश सिंह यादव 3033 वोट से आगे थे. भाजपा के अशोक सिंह पीछे चल रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल 12306 मतों से पीछे चल रहा था. ताजा आंकड़े के बाद जहां भाजपा पहले स्थान पर है वहीं राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ सीट पर तीसरे स्थान पर है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें