15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By-Election Results Live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार

मोकामा और गोपालगंज में मतगणना खत्म हो चुकी है. मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने एक बड़े अंतर से अपने करीबी उम्मीदवार भाजपा की सोनम देवी को चुनाव हरा दिया है. नीलम देवी को 70 हजार से अधिक मत मिले. वहीं भाजपा ने अपनी गोपालगंज सीट बचा ली है. 2005 से यह सीट भाजपा की रही है. इस बार भी एक बेहद करीबी मुकाबले में भाजपा ने यह सीट जीत ली. गोपालगंज सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. यहां से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को करीब दो हजार मतों से हराया है. बिहार उपचुनाव से संबंधित ताजा अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ...

लाइव अपडेट

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में नीतीश फैक्टर खत्म हो गया है. उपचुनाव के परिणाम तो अभी केवल ट्रेलर हैं. 2024 में BJP राज्य में सरकार बनाएगी.

नीलम देवी ने नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से की मुलाकात

मोकामा में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

तेजस्वी यादव ने कहा- हमारा तो प्रयास था सफल हुआ, केवल 1700 से हारे हैं

तेजस्वी यादव ने कहा- हमारा तो प्रयास था सफल हुआ, केवल 1700 से हारे हैं, इससे पहले 40 हजार से हारे थे. बीजेपी का कोर वोट हमारे पक्ष में आ चुका है. कोर वोट टूटने से बीजेपी सोच में पड़ गई है.

पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, परिणाम से टूटा नीतीश कुमार का भ्रम

पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम से नीतीश कुमार का भ्रम टूट गया है. महागठबंधन के दलों का प्रभाव चुनाव परिणाम में देखने को नहीं मिला है. जनता ने बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताया है.

नित्यानंद राय ने चुनाव परिणाम पर कहा- रिजल्ट बदलाव का प्रतीक

दोनों उपचुनाव के रिजल्ट के बारे में नित्यानंद राय ने कहा कि दोनों सीटों का चुनाव परिणाम राज्य में बदलाव का प्रतिक है. उन्होंने जीत के लिए गोपालगंज की जनता का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि, मोकामा में BJP के वोटबैंक में इजाफा हुआ है. चिराग पासवान के मैदान में उतरने से लाभ हुआ है. चुनाव में सरकारी तंत्र का पुरजोर इस्तेमाल हुआ.

आयोग ने उपचुनाव के नतीजा घोषित कर चुनावी प्रक्रिया खत्म होने का किया एलान

चुनाव आयोग ने उपचुनाव के नतीजा घोषित कर चुनावी प्रक्रिया खत्म होने का एलान कर दिया. इससे बाद राज्य में लगी आचार सहिता भी खत्म हो गयी.

JDU ने कहा- मोकामा में प्रचंड जीत मिली, गोपालगंज में चला सहानुभति फैक्टर

बिहार उपचुनाव परिणाम पर JDU ने कहा कि मोकामा में प्रचंड वोट से जीत मिली है. जबकि गोपालगंज में सहानुभति फैक्टर के कारण बीजेपी जीती. उपचुनाव में महागठबंधन का जादू चला है.

सुशील मोदी ने कहा- जनता ने लालू-नीतीश के महागठबंधन को नकार दिया

सुशील मोदी ने कहा- जनता ने लालू-नीतीश के महागठबंधन को नकार दिया है.

BJP का बड़ा बयान-सरकार और महागठबंधन की हार, छोटे सरकार की हुई पर्सनल जीत

बिहार में दोनों उपचुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. बीजेपी ने कहा है कि ये सरकार और महागठबंधन की हार है, मोकामा में छोटे सरकार की पर्सनल जीत हुई है.

गोपालगंज की जीत पर बोले शाहनवाज- JDU-RJD मिलकर भी BJP को नहीं हरा पायी

गोपालगंज की जीत पर बोले शाहनवाज हुसैन ने कहा कि JDU-RJD मिलकर भी BJP को नहीं हरा पायी. मोकामा में भी मार्जिन किया कम.

गोपालगंज से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने चुनाव जीता

गोपालगंज से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 2183 हजार से अधिक मतों से हराया है. कुसुम देवी को करीब 70053 हजार मत मिले हैं, जबकि राजद उम्मीदवार को 67870 हजार मत मिले हैं.

गोपालगंज से भाजपा फिर आगे

गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता एक बार फिर पिछड़ गये है. मोहन गुप्ता को 22वें राउंड के बाद 63943 वोट मिले हैं, वहीं 20 राउंड के बाद भाजपा के कुसुम देवी को 63336 मत मिले हैं. महज 607 वोटों से आगे.

गोपालगंज में राजद से पिछड़ी भाजपा, अंतिम राउंड में होगा फैसला

गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता एक बार फिर बढ़त बना ली है. मोहन गुप्ता को 21वें राउंड के बाद 61727 वोट मिले हैं, वहीं 20 राउंड के बाद भाजपा के कुसुम देवी को 616671 मत मिले हैं. महज 65 वोटों से आगे. राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता मतगणना केंद्र पहुंचे.

गोपालगंज में 1135 वोट से राजद आगे

गोपालगंज में 1135 वोट से राजद आगे. गोपालगंज में 20वें राउंड की गिनती हो चुकी है. राजद ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. यहां भाजपा को 55862 मत मिले हैं, वहीं राजद को 57727 मत मिले हैं.

गोपालगंज में महज 59 वोट से भाजपा आगे

गोपालगंज में महज 59 वोट से भाजपा आगे. 19वें राउंड के बाद भाजपा और राजद के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. भाजपा को 55397 मत मिले हैं, वहीं राजद को 59 वोट कम यानी 55338 वोट मिला है.

गोपालगंज में पिछले एक घंटे से थमी हुई है मतगणना

गोपालगंज में 18वें राउंड की गिनती के बाद मतगणना को रोक दी गयी है. 19वें राउंड की मतगणना कब शुरू होगी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. 18वें राउंड तक भाजपा के उम्मीदवार 1705 मतों से आगे चल रही थी. जानकारों का कहना है कि अगला दो राउंड राजद और भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में करीब एक घंटे से तकनीकी कारणों से वोटों की गिनती रोकी गयी है.

पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह पहुंचे मतगणना केंद्र

Bihar By-Election Results Live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार
Bihar by-election results live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार 1
Bihar By-Election Results Live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार
Bihar by-election results live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार 2

मोकामा में नीलम देवी ने जीता चुनाव, अनंत सिंह के घर जश्न शुरू

मोकामा में अनंत सिंह के घर जश्न शुरू. RJD प्रत्याशी नीलम देवी ने यहां से उपचुनाव जीत लिया है. औपचारिक घोषणा बाकी. मतदान केंद्र पर गिनती खत्म.

RJD प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे

मोकामा सीट पर 18वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे. नीलम देवी को 18वें राउंड के बाद 70746 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 54258 मत मिले हैं. चार राउंड की गिनती और बची है. इस तरह नीलम देवी का जीतना लगभग तय है.

गोपालगंज में भाजपा की बढ़त बरकरार

गोपालगंज में 18वें राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 53694 मत मिले हैं, वहीं राजद को 51998 मत मिले हैं.

मोकामा सीट पर 17वें राउंड की गिनती पूरी

मोकामा सीट पर 17वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी आगे. नीलम देवी को 17वें राउंड के बाद 66587 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 51398 मत मिले हैं.

मोकामा सीट पर 16वें राउंड की गिनती पूरी

मोकामा सीट पर 16वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी आगे. नीलम देवी को 16वें राउंड के बाद 62311 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 47594 मत मिले हैं.

गोपालगंज में 17वें राउंड की गिनती हो चुकी है

गोपालगंज में 17वें राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 51070 मत मिले हैं, वहीं राजद को 48885 मत मिले हैं.

मोकामा सीट पर 15वें राउंड की गिनती पूरी

मोकामा सीट पर 15वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी आगे. नीलम देवी को 15वें राउंड के बाद 58573 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 44330 मत मिले हैं.

गोपालगंज में 15वें राउंड के बाद भाजपा आगे

गोपालगंज में 15वें राउंड में फासला कम हुआ है और एक हजार से कम अंतर रह गया है. वैसे भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 44703 मत मिले हैं, वहीं राजद को 42592 मत मिले हैं.

गोपालगंज में 12वें राउंड में कम हुआ फासला

गोपालगंज में 12वें राउंड में फासला कम हुआ है और एक हजार से कम अंतर रह गया है. वैसे भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 42022 मत मिले हैं, वहीं राजद को 40243 मत मिले हैं.

नीलम देवी 12047 वोट से आगे

मोकामा सीट पर 11वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 12047 वोट से आगे. नीलम देवी को 11वें राउंड के बाद 42603 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 30556 मत मिले हैं.

मोकामा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी

मोकामा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 11 हजार से अधिक वोट से आगे. नीलम देवी को 10वें राउंड के बाद 39063 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 27064 मत मिले हैं.

गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी 2355 मतों से आगे

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को वोटों की गिनती, 12वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी 2355 वोट से आगे, आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता 34372 मत मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 36727 मत मिले हैं

आगे हैं,आगे ही रहेंगे, कोई दिक्कत नहीं है : नीलम

Bihar By-Election Results Live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार
Bihar by-election results live: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार 3

मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा है कि उनकी जीत तय है, कोई दिक्कत नहीं है. वो आगे हैं और आगे ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का आशिर्वाद मिला हुआ है. नीलम देवी ने जीत को मोकामा की जनता की जीत बताया. 9 वें राउंड के बाद नीलम देवी को 35036 मत मिले हैं, जबकि सोनम देवी को 24299 मत मिले हैं.

कुसुम देवी गोपालगंज में 2 हजार मतों से आगे

गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता एक बार फिर पिछड़ गये है. मोहन गुप्ता को 28608 वोट मिले हैं, वहीं 10 राउंड के बाद भाजपा की कुसुम देवी को 30875 मत मिले हैं. एआईएमआईएम -2,802 बीएसपी - 4,454. भाजपा 2,276 मतों से राजद से आगे.

जीतनराम मांझी ने दी बधाई

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने परिणाम से पहले ही कर दी जीत की घोषणा, मोकामा उपचुनाव को लेकर आरजेडी प्रत्याशी को दी बधाई. राजद खेमे में भी मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया है.

RJD प्रत्याशी नीलम देवी 5495 वोट से आगे

मोकामा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 5495 वोट से आगे. नीलम देवी को 7वें राउंड के बाद 26595 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 17056 मत मिले हैं.

गोपालगंज से भाजपा ने बनायी बढ़त 

गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता एक बार फिर पिछड़ गये है. मोहन गुप्ता को 21117 वोट मिले हैं, वहीं 7 राउंड के बाद भाजपा की कुसुम देवी को 22045 मत मिले हैं.

मोकामा में नीलम देवी को पांच हजार की बढ़त

मोकामा में पांच राउंड की गिनती के बाद नीलम देवी को 18657 वोट मिले हैं, जबकि सोनम देवी को 13162 मत मिले हैं.

मोकामा में नीलम देवी को पांच हजार की बढ़त

मोकामा में चार राउंड की गिनती के बाद नीलम देवी को 15882 वोट मिले हैं, जबकि सोनम देवी को 10191 मत मिले हैं.

गोपालगंज में राजद आगे, भाजपा पीछे 

गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता एक बार फिर बढ़त बना ली है. मोहन गुप्ता को 3165 वोट मिले हैं, वहीं पांच राउंड के बाद भाजपा के कुसुम देवी को 2326 मत मिले हैं.

मोकामा से नीलम देवी चार हजार मतों से आगे

मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग चल रही है. तीसरे राउंड की वोटिंग खत्‍म हो चुकी है. राजद प्रत्‍याशी और अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी को अभी तक 12760 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा उम्‍मीदवार सोनम देवी 8069 मत मिले हैं. मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी करीब चार हजार मतों से आगे चल रही हैं.

1640 वोट से कुसुम देवी आगे

गोपालगंज से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी लंबी बढ़त बना ली है. चार राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को 3600 मत मिले हैं, जबकि मोहन गुप्ता को 1960 मत मिले हैं.

गोपालगंज में भाजपा आगे, मोहन गुप्ता पीछे

गोपालगंज में राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता पीछे चले गये हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने 416 वोट से बढ़त बना ली है. यहां मोहन गुप्ता को 2954 वोट मिले हैं, जबकि सोनम देवी को 3370 वोट मिले हैं.

मोकामा से नीलम देवी ने ली बड़ी बढ़त

मोकामा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण की मतगणना में राजद प्रत्‍याशी और अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी को 9435 वोट हासिल हुआ है. वहीं, बीजेपी उम्‍मीदवार सोनम देवी को अभी तक 5451 मत मिले हैं.

मोकामा में एक हजार वोट से राजद आये

हाई प्रोफाइल मोकामा विधानसभा सीट का रुझान सामने आया है. जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी ने शुरुआती बढ़त बना ली है. मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी और राजद उम्मीदवार नीलम देवी करीब एक हजार वोटों से आगे चल रही है.. नीलम देवी को 4159 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को 3908 वोट मिले हैं.

मोकामा से रुझान का इंतजार, डीएम चंद्रशेखर पहुंचे   

मोकामा में एक राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. रुझान कभी भी आ सकते हैं. जिलाधिकारी चंद्रशेखर काउंटिंग स्थल पर पहुंचे हैं.

गोपालगंज में राजद 915 वोट से आगे

गोपालगंज में दो राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. पोस्टल बैलेट की गिनती में राजद के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी पीछे चल रही हैं. दो राउंड के बाद राजद को 2713 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 1798 हजार वोट मिले हैं.

मोकामा में मतगणना शुरू, 21 से 22 राउंड में आएगा परिणाम

मोकामा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है. 14 टेबल पर काउंटिंग की व्यवस्था की गई है. उम्‍मीद है कि 21 से 22 राउंड में चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा. मतगणना को देखते हुए काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं.

मोकामा पर कभी भी बीजेपी का कब्जा नहीं रहा

मोकामा विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला राजद उम्मीदवार नीलम देवी और भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी के बीच है. इस सीट पर कभी भी बीजेपी का कब्जा नहीं रहा. ऐसे में अगर भाजपा यहां कोई बड़ा उलटफेर करती है, तो उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. वैसे कांटे के इस मुकाबले में सबकी नजरें अनंत सिंह पर टिकी हुई हैं. मोकामा में एक बार फिर अनंत सिंह सबसे बड़े फैक्टर के तौर पर देखे गये हैं. अनंत सिंह भले ही इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हों, उनकी पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार रही हो लेकिन चर्चा अनंत सिंह की ही रही है.  

मतदाताओं में दिखी उदासीनता

गोपालगंज में कुल 50.83 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 52.45 फ़ीसदी रहा, जबकि 49.25 फ़ीसदी पुरुष वोटर्स ने मतदान किया. वैसे महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. ऐसे में महिला वोट बैंक के अपने पक्ष में होने का दावा करने वाले नेता थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं.

गोपालगंज में लड़ाई बेहद दिलचस्प

गोपालगंज में लड़ाई बेहद दिलचस्प है. यहां राजद और भाजपा उम्मीदवार के बीच आमने-सामने की टक्कर है, लेकिन बीएसपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार किसी का भी खेल बना और बिगाड़ सकते हैं. साल 2005 से गोपालगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. भाजपा ने 2005 के बाद कभी भी इस सीट पर हार का मुंह नहीं देखा है.

14 टेबलों पर मतों की गिनती होगी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोपालगंज के थावे स्थित डायट में बने मतगणना केंद्र के अंदर वोटों की गिनती हो रही है. अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में ईवीएम यहां रखी गई हैं और मतगणना के लिए जो इंतजाम किया गया है. उसके तहत 14 टेबलों पर मतों की गिनती होगी. एक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और मतगणना माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे. 

सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी. माना जा रहा है कि दोपहर तक चुनाव परिणाम आ जायेंगे. मतगणना को लेकर तैयारी कर ली गयी है. 3 नवंबर को मोकामा के साथ-साथ गोपालगंज में भी मतदान हुआ था और आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोपालगंज के थावे स्थित डायट में बने मतगणना केंद्र के अंदर वोटों की गिनती हो रही है. मोकामा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विवि परिसर में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें