Bihar By Election Results: इमामगंज में एनडीए की जीत, दीपा मांझी ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न

Bihar By Election Results: जीत की सूचना मिलते ही दीपा मांझी ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया है. दीपा मांझी के गोदावरी स्थित आवास पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. पत्रकारों से बात करते हुए दीपा मांझी ने क्षेत्र की जनता के हित में काम करने का भरोसा दिया है.

By Ashish Jha | November 23, 2024 2:21 PM

Bihar By Election Results: पटना. इमामगंज विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की दीपा मांझी को जीत मिली है. दीपा मांझी ने यहां राजद उम्मीदवार रौशन मांझी को वोटों के बड़े अंतर से हराया. अंतिम राउंड की गिनती के बाद इमामगंज विधानसभा से हम उम्मीदवार दीपा कुमारी 5945 वोट से जीत हासिल की है. यहां राजद प्रत्याशी रौशन मांझी को 47472 मत मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को कुल 53417 मत मिले हैं.
जन सुराज के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को महज 37082 मत मिले हैं. हालांकि, अभी औपचारिक एलान बाकी है. दीपा केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मिनिस्टर संतोष सुमन की पत्नी हैं.

जीत के बाद जश्न का माहौल

जीत की सूचना मिलते ही दीपा मांझी ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया है. दीपा मांझी के गोदावरी स्थित आवास पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. पत्रकारों से बात करते हुए दीपा मांझी ने क्षेत्र की जनता के हित में काम करने का भरोसा दिया है. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा- “हमारी जीत इमामगंज विधानसभा की जनता की जीत है. यह जनता के विश्वास की जीत है.”

बचे हुए काम को पूरा करना प्राथमिकता

उन्होंने कहा-“हम जनता को धन्यवाद देते हैं. आने वाले समय में जो कुछ थोड़ा बहुत काम बच गया है, उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे. सरकार की योजनाओं का लाभ इमामगंज की जनता को मिले, ऐसा हमारा प्रयास होगा.” उन्होंने कहा कि सिर्फ इमामगंज ही नहीं बल्कि बेलागंज में भी एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है. इसके लिए हम जनता का आभार प्रकट करते हैं.

Also Read: Bihar By Election Results: भाजपा ने जीत लिया रामगढ़, कड़े मुकाबले में बसपा को हराया

Next Article

Exit mobile version