Bihar By Election Results: बिहार उपचुनाव में राजद का सूपड़ा साफ, सभी चार सीटों पर NDA की जीत तय
Bihar By Election Results: उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. उपचुनाव में राजद की बड़ी हार हुई है. महागठबंधन को सभी चार सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है. तरारी में पहली बार बीजेपी को जीत मिली है.
Bihar By Election Results: पटना. बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज पर उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. उपचुनाव में राजद की बड़ी हार हुई है. महागठबंधन को सभी चार सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है. तरारी में पहली बार बीजेपी को जीत मिली है. बेलागंज में जदयू की जीत तय है, वहीं इमामगंज में एनडीए की उम्मीदवार दीपा मांझी निर्णायक बढ़त बना ली है. रामगढ़ में मुकाबला कांटे का है, यहां भाजपा ने बढ़त बना ली है, लेकिन फासले अभी निर्णायक नहीं कहे जा सकते हैं.
महागठबंधन की महाहार, जीती हुई तीन सीटें गंवायी
बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो गये हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी चारों सीटों पर पिछड़ गये हैं. अब तक की काउंटिंग के अनुसार एनडीएक ने एक सीट जीत ली है, जबकि दो पर निर्णायक बढ़त बना चुकी है. इमामगंज में हम को बढ़त मिल रही है. बेलागंज में जेडीयू की जीत तय है. रामगढ़ सीट पर मुकाबला कांटे का चल रहा है. उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी कुछ खास कमाल करती नहीं नजर आई है, लेकिन बसपा ने रामगढ़ में बढ़त लेकर सबको चौंका दिया है. रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी और भाजपा में कांटे का मुकाबला है.
तरारी में विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज कर रचा इतिहास
भोजपुर जिले की तरारी उपचुनाव में बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत जीत गए हैं. उन्होंने सीपीआई माले के राजू यादव को हराया. तरारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहली बार जीत दर्ज की है, आधिकारिक घोषणा बाकी है. 2020 के चुनाव में यहां माले के सुदामा प्रसाद जीते थे, दूसरे नंबर पर निर्दलीय सुनील पांडेय रहे थे, जबकि बीजेपी को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था. इस बार बीजेपी ने सुनील पांडेय को अपने खेमे में लाकर तरारी में जीत की इबारत लिख दी.
रामगढ़ में कांटे का मुकाबला
कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर रोचक मुकाबले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार सतीश यादव और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अशोक सिंह के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह तीसरे नंबर चले गए हैं.
इमामगंज और बेलागंज में एनडीए की जीत तय
इमामगंज में शुरुआत में पिछड़ने के बाद एनडीए ने बढ़त बना ली. जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी पहले नंबर पर चल रही हैं. आरजेडी के रौशन मांझी दूसरे पर हैं. इमामगंज में हम प्रत्याशी दीपा मांझी 5563 वोटों से आगे हो गई हैं. आरजेडी के रौशन कुमार दूसरे नंबर पर हैं। अब आखिरी राउंड की काउंटिंग बची है. बेलागंज में आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव दूसरे नंबर पर हैं, जबकि पहले पर जेडीयू की मनोरमा देवी हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह नौवें राउंड की गिनती पूरे होने के बाद मत करना केंद्र से बाहर निकल गए हैं. इस वक्त वे करीब 17000 से अधिक मतों से एनडीए प्रत्याशी से पीछे हैं.