21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election Results: बिहार उपचुनाव के रुझान आने शुरू, इमामगंज में आरजेडी तो तरारी में NDA आगे

Bihar By Election Results: इमामगंज में आरजेडी ने बढ़त बनाई है. यहां जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी पीछे चल रही हैं. वहीं तरारी में भाजपा के उम्मीदवार निशांत प्रशांत ने बढ़त बना ली है.

Bihar By Election Results: पटना. बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज पर वोटों की गिनती जारी है. गया, कैमूर और भोजपुर जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उपचुनाव के नतीजे के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बड़ा झटका लगा है. इमामगंज में आरजेडी ने बढ़त बनाई है. यहां जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी पीछे चल रही हैं. वहीं तरारी में भाजपा के उम्मीदवार निशांत प्रशांत ने बढ़त बना ली है. किसी भी सीट पर अब तक जनसुराज के उम्मीदवार आगे नहीं चल रहे हैं.

पीछे चल रही हैं मांझी की बहू

इमामगंज में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी तीसरे नंबर पर चली गई हैं. इमामगंज सीट पर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट ने शुरुआती रुझान में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को पछाड़ दिया है. यहां रौशन कुमार- राजद-6135 वोट, जितेंद्र पासवान-जनसुराज-3468 वोट और दीपा मांझी-एनडीए-3387 वोट के साथ तीसरे नंबर पर है.यहां से आरजेडी पहले तो दूसरे पर जन सुराज पार्टी है.

रामगढ़ में बसपा आगे, जगदानंद के बेटे पिछड़े

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह तीसरे नंबर चले गए हैं. दूसरे राउंड की गिनती के बाद बहुजन समाज पार्टी के सतीश यादव 3500 वोट से आगे चल रहे है. पहले राउंड में अजित सिंह 2950, अशोक सिंह 5128, सतीस कुमार 7531, राज कुमार राम 157, जन सुराज 504, नोटा 126 वोट मिला है.

तरारी में भाजपा आगे

भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा उपचुनाव में बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत शुरुआती रुझान में आगे हैं. उनके खिलाफ महागठबंधन सीपीआई माले के राजू यादव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. तरारी विधानसभा उपचुनाव में तीसरा राउंड में 5500 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव हैं.

बेलागंज में जदयू आगे

गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में जेडीयू को बढ़त मिली है. बेलागंज विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मनोरमा देवी के बीच मुकाबला है. पहले राउंड की गिनती के बाद जेडीयू की मनोरमा देवी 2393 वोटों से आगे चल रही हैं. आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह दूसरे नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें