18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: रूपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू और राजद की सीधी टक्कर

Bihar By Election रूपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी ने सामाजिक समरसता के तहत अलग-अलग जातियों से संबंधित 21 टीम का गठन किया है.

Bihar By Election लोकसभा चुनाव के हुए अभी महीना दिन ही हुए है, प्रदेश में एक बार फिर रूपौली विधानसभा उप चुनाव ने राजनीतिक तापमान गरमा दिया है. पूर्णिया लोकसभा के तहत आने वाली रूपौली विधानसभा के लिए 10 जुलाई को उप चुनाव होने जा रहा है. आठ जुलाई को प्रचार का शोर थक जायेगा. जदयू ने जहां अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल के पक्ष में राज्य सरकार में जदयू कोटे के सभी मंत्रियों को प्रचार के लिए जाने को कहा है.

राजद ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया

वहीं सामाजिक समीकरण के हिसाब से करीब 21 टीम भी उतारी गयी है. इनमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए उनके समाज के मतदाताओं से वोट करने की अपील की जायेगी. वहीं राजद ने अपने उम्मीदवार बीमा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सभी विधायकों को पंचायत वार पहुंचने को कहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली की सीट जदयू की झोली में गयी थी और यहां से बीमा भारती चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थी. बाद के दिनों में बीमा भारती ने जदयू और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हो गयी. राजद ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा का उम्मीदवार भी बनाया. इनके इस्तीफे के कारण खाली सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है.

जदयू ने बनाये 21 टीम

रूपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी ने सामाजिक समरसता के तहत अलग-अलग जातियों से संबंधित 21 टीम का गठन किया है. इसमें राज्य के अलग-अलग हिस्से के जदयू नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही राज्य सरकार में बतौर मंत्री कार्यरत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव प्रचार अभियान में लगाया गया है. इन सभी को रूपौली विधानसभा क्षेत्र में लगातार कैंप कर पार्टी उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए जनसंपर्क करने का निर्देश दिया गया है.जदयू सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इन 21 टीमों के गठन में समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के लिए समीकरण बनाने का प्रयास किया है. उदाहरण के तौर पर सामान्य वर्ग से ब्राह्मणों तक पहुंचकर बेहतर जनसंपर्क के लिए दरभंगा के बेनीपुर से जदयू विधायक अजय चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पिछड़ा वर्ग में कुशवाहा के लिए गठित टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कर रहे हैं. इसी तरह प्रजापति/कुम्हार, चंद्रवंशी, बुनकर, तांती, वैश्य और दलित वर्ग के लिए अलग-अलग टीम बनाकर चुनाव प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई है.

एनडीए घटक दलों की टीम करेगी चुनाव प्रचार

सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव को लेकर जदयू के अलावा एनडीए घटक दलों के नेता भी चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे.भाजपा, लोजपा (रा), रालोमो के वरिष्ठ नेता मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस उपचुनाव को एनडीए घटक दलों के नेताओं ने भी महत्वपूर्ण बताते हुये, जदयू उम्मीदवार के पक्ष में बेहतर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

महागठबंधन के नेता राजद के पक्ष में करेंगे प्रचार

इधर, राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पक्ष में महागठबंधन के नेता भी प्रचार के लिए जायेंगे.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस,सीपीआइ,माकपा और भाकपा माले के नेता रूपौली में बीमा भारती के पक्ष में मतदाताओं को वोट करने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें…

Patna Metro Project: पटना में अटका मेट्रो का काम? सामने आई यह वजह…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें