Bihar By-Elections: 4 विधानसभा के 1277 बूथों पर सात बजे से होगी वोटिंग, 38 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Bihar By-Elections: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 12 लाख से अधिक मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 1277 बूथों पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी.

By Anand Shekhar | November 13, 2024 6:20 AM

Bihar By-Elections: बिहार की चार विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव को लेकर बुधवार को 1277 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो जायेगा. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की सिर्फ 29 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि इमामगजं की शेष बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक कराया जायेगा. राज्य की अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

1277 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर मतदान कराया जा रहा है उसमें तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज शामिल हैं. चारों विधानसभा क्षेत्रों में में कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें 33 पुरुष जबकि पांच महिला प्रत्याशी हैं. मतदान के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1277 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. जिसमें तरारी विधानसभा क्षेत्र में 332 बूथ, रामगढ़ विधानसभा में 294 बूथ, इमामगंज में 346 बूथ और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 305 बूथों की स्थापना की गयी है.

चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए जारी किया नंबर

चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत के लिए पटना के कंट्रोल रूम का एक नंबर भी जारी किया है. कोई भी मतदाता कंट्रोल रूम नंबर 0612-2515611 डायल कर शिकायत दर्ज करा सकता है.

कहां कितने मतदाता

चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता हैं. इनमें तरारी विधानसभा में 308149 मतदाता, रामगढ़ में 289743 मतदाता, इमामगंज में 315389 मतदाता और बेलागंज में 288782 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें: 7, 92,183 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल : डीसी

हर बूथ पर औसतन 941 लोग डालेंगे वोट

मतदान के लिए आयोग द्वारा तरारी विधानसभा क्षेत्र में 459 बीयू, 463 सीयू जबकि 488 वीवीपैट लगाया जायेगा. इसी प्रकार से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 409 बीयू, 409 सीयू और 436 वीवीपैट लगाया जायेगा. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 469 बीयू, 471 सीयू और 496 वीवीपैट जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 417 बीयू, 414 सीयू और 448 वीवीपैट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. आयोग द्वारा हर बूथ पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गयी है. चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 639 बूथों से बेवकास्टिंग करायी जायेगी.

Exit mobile version