Bihar By-Elections: इमामगंज से दीपा मांझी भरा भर्चा, बहू के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री

Bihar By-Elections: दीपा मांझी ने बताया कि वह राजनीति में पूर्व से रही हैं. जिला परिषद सदस्य रही हैं. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भी चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गईं.

By Ashish Jha | October 24, 2024 1:39 PM

Bihar By-Elections: पटना. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने भी पर्चा भर दिया है. पर्चा दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी के साथ दिखे. गया की दो विधानसभा सीट बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव हो रहा है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों हाई प्रोफाइल सीटें हैं. दोनों जगहों से दिग्गजों के बेटे और बहू चुनाव लड़ रहे हैं.

राजनीति कोई नई बात नहीं

पत्रकारों से बात करते हुए दीपा मांझी ने बताया कि वह राजनीति में पूर्व से रही हैं. जिला परिषद सदस्य रही हैं. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भी चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गईं. इसके पूर्व वह अपनी मां (बाराचट्टी से विधायक ज्योति मांझी) के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए कोई नई बात नहीं है.

यह परिवारवाद नहीं

दीपा मांझी के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ” यह परिवारवाद नहीं है. राजनीति में दीपा मांझी की एक अलग पहचान है. ऐसी बात नहीं है कि जीतन राम मांझी की बहू है या मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी है, इस वजह से इन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी और समाज के अंदर इनकी एक अलग राजनीतिक पहचान है. ये पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही हैं.”

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

कल नामांकन की आखिरी तारीख

गया की बेलागंज सीट से नामांकन दाखिल करने वाले विश्वनाथ यादव जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र हैं. उधर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों ने भी इमामगंज और बेलागंज से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद 23 अक्टूबर को 6 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. 25 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है.

Next Article

Exit mobile version