Bihar By-election: बेलागंज, रामगढ़, इमामगंज और तरारी विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव का ऐलान, जानें डिटेल्स
Bihar By-election:चुनाव आयोग ने बिहार की चार विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है. आइये जानते हैं बेलागंज, रामगढ़, इमामगंज और तरारी विधानसभा सीटों पर वोटिंग कब होगी और रिजल्ट कब आएगा.
Bihar By-election: बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लिए चुनाव आयोग 13 नवंबर को उपचुनाव करायेगा. कैमूर के रामगढ़, भोजपुर के तरारी और गया के इमामगंज व बेलागंज विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 18 अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके साथ ही नामांकन भी शुरू हो जायेगा. 25 अक्तूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जायेंगे. 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया.
बेलागंज व रामगढ़ में राजद, इमामगंज में हम और तरारी में थे भाकपा माले के विधायक
2020 के विधानसभा चुनाव में राज्य की इन चार सीटों में कैमूर जिले के रामगढ़ सीट से राजद विधायक सुधाकर सिंह, भोजपुर जिले के तरारी सीट से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद, गया जिले के इमामगंज सीट से हम के जीतन राम मांझी और इसी जिले के बेलागंज विधानसभा सीट से विधायक रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण ये सीटें फिलहाल खाली हैं.
एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने की टक्कर
सूत्रों के अनुसार, चारों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए के सभी घटकदल मिल कर चुनाव मैदान में जायेंगे. दूसरी ओर महागठबंधन के घटक दल सामने होंगे. रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में राजद के उम्मीदवार होने की संभावना है. वहीं, तरारी की सीट पर भाकपा माले के उम्मीदवार होंगे. इसी तरह एनडीए में 2020 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ और तरारी से भाजपा के उम्मीदवार रहे थे. हालांकि दोनों ही सीटों पर भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी. बेलागंज की सीट पर जदयू और इमामगंज की सीट पर हम के उम्मीदवार की जीत हुई थी. माना जा रहा है कि 2020 के फाॅर्मूले के आधार पर ही इस बार भी एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा होगा.