26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bypoll Results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में JDU की जीत

Bihar Bypoll Results Live: बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव के बाद 2 नवंबर यानि आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझान में जदयू और राजद के उम्मीदवारों के बीच टक्कर चल रही है.

3821 मतों से हार गया राजद

मुंगेर की तारापुर सीट पर JDU की जीत. 3821 मतों से JDU उम्मीदवार की जीत. RJD को 75145, JDU को 78966 वोट.

तारापुर में जदयू की जीत  

मुंगेर के तारापुर उपचुनाव में 3821 मतों से JDU प्रत्याशी की जीत

जदयू आगे

तारापुर विधानसभा – 28वें राउंड की गिनती समाप्त. आरजेडी – 73058, जेडीयू – 75426 मत. 2368 मतों से जदयू आगे. 29 राउंड की गिनती होनी है.

27वें राउंड की गिनती समाप्त, जदयू आगे

तारापुर विधानसभा – 27वें राउंड की गिनती समाप्त. आरजेडी – 71619, जेडीयू – 72394 मत. 765 मतों से जदयू आगे. 29 राउंड की गिनती होनी है.

25वें राउंड के बाद 1859 मतों से JDU आगे

तारापुर सीट पर JDU- RJD में टक्कर. 25वें राउंड के बाद 1859 मतों से JDU आगे. JDU को 67753, RJD को 65894 वोट.

24वें राउंड के बाद जदयू आगे

तारापुर सीट पर JDU- RJD में टक्कर. 24वें राउंड के बाद 1622 मतों से JDU आगे. JDU को 65104, RJD को 63482 वोट.

23 राउंड की गिनती के बाद जदयू आगे 

तारापुर विधानसभा – 23 राउंड की गिनती समाप्त. आरजेडी – 61561 , जेडीयू – 61965 मत. 404 मतों से जदयू आगे. संग्रामपुर प्रखंड की गिनती चल रही है. 29 राउंड की गिनती होनी है.

तारापुर सीट पर JDU- RJD में टक्कर

तारापुर सीट पर JDU- RJD में टक्कर. 22वें राउंड के बाद 308 मतों से JDU आगे. JDU को 59669, RJD को 59371 वोट.

तारापुर में JDU को लगातार बढ़त जारी

तारापुर में JDU को लगातार बढ़त जारी. 21वें राउंड के बाद 1063 मतों से आगे. JDU को 57646, RJD को 56583 वोट.

जीता का जश्न 
Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 9

कुशेश्वरस्थान से विजयी हुए जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी

20वें राउंड की गिनती समाप्त, जदयू आगे

तारापुर विधानसभा – 20वें राउंड की गिनती समाप्त राजद को 53233 जदयू को 54827. JDU 1594 मतों से आगे. 29 राउंड की गिनती होनी है.

तारापुर में अब जदयू आगे

JDU ने तारापुर सीट पर बनाई बढ़त 19वें राउंड में 843 मतों से बनाई बढ़त

तारापुर में 18वें राउंड के बाद राजद आगे

तारापुर सीट पर RJD की बढ़त बरकरार 18वें राउंड के बाद 513 वोटों से RJD आगे

तेज प्रताप का बड़ा बयान, पार्टी को कुछ लोग बर्बाद कर रहे हैं

कुशेश्वरस्थान में राजद की हार पर तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी को कुछ लोग बर्बाद करने में लगे हैं. कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहिए था. तेजस्वी को हार से कितना दर्द हो रहा होगा, वो हम समझ सकते है. जगदानंद, शिवानंद, संजय, सुनील सिंह मजा ले रहे है. बीमार पिता को चुनाव में लेकर गये ये लोग.

तारापुर में 17 वें राउंड की गिनती…

तारापुर में 17वें राउंड की काउंटिंग संपन्न हो गयी. इस राउंड की गिनती के बाद राजद के उम्मीदवार 481 वोटों से आगे चल रहे हैं. बढ़त का अंतर लगातार घटता जा रहा है.

तारापुर में 16वें राउंड की गिनती…

राजीव कुमार सिंह जदयू-42970

अरुण कुमार साह राजद- 44537

1567 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

15 राउंड के बाद तारापुर का अपडेट

राजीव कुमार सिंह जदयू-40548

अरुण कुमार साह राजद- 41819

1271 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

तारापुर में 14वें राउंड की गिनती पूरी

राजीव कुमार सिंह जदयू-37998

अरुण कुमार साह राजद- 39649

1651 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत

कुशेश्वरस्थान सीट पर पूरे 23 राउंड का परिणाम सामने आ गया है. जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया है.

कुशेश्वरस्थान: 22 वें राउंड के बाद जदयू 12, 518 वोट से आगे

कुशेश्वरस्थान सीट के लिए पड़े वोटों की गिनती 22 राउंड तक पूरी हो गई है. 22 वें राउंड की गिनती के बाद यहां जदयू उम्मीदवार की जीत तय हो चुकी है. जदयू प्रत्याशी 12,518 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैंं. जदयू की जीत तय हो गयी है. केवल 1 राउंड की गिनती बांकी है.

तारापुर: 13वें राउंड के बाद राजद को 3743 वोटों की बढ़त

तारापुर में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. राजद उम्मीदवार यहां से बढ़त बनाए हुए हैं.

राजीव कुमार सिंह जदयू-34410

अरुण कुमार साह राजद- 38153

3743 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

कुशेश्वरस्थान: 21 वें राउंड के बाद जदयू 11,895 वोट से आगे

कुशेश्वरस्थान सीट के लिए पड़े वोटों की गिनती 21 राउंड तक पूरी हो गई है. 21वें राउंड की गिनती के बाद यहां जदयू उम्मीदवार ने अब बड़ी लीड ले ली है. जदयू प्रत्याशी 11, 895 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैंं. जदयू की जीत तय हो गयी है.

तारापुर उपचुनाव: 3619 वोटों से राजद आगे

तारापुर उपचुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. 12वें राउंड की गिनती में-

राजीव कुमार सिंह जदयू-31888

अरुण कुमार साह राजद- 35507

3619 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

कुशेश्वरस्थान: 20 वें राउंड की गिनती के बाद

20 वे राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 11815 मत से आगे

54224 मत अमन भूषण हजारी जदयू

42409 मत गणेश भारती राजद

4759 मत अतिरेक कुमार कांग्रेस

5329 मत अंजू देवी लोजपा रामविलास

118245 मतो की गिनती हुई पूरी

कुशेश्वरस्थान: 19 वें राउंड की गिनती के बाद

कुशेश्वरस्थान में 19 वें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 11447 मत से आगे चल रहे हैं.

– 51416 मत अमन भूषण हजारी जदयू

-39969 मत गणेश भारती राजद

-4605 मत अतिरेक कुमार कांग्रेस

-5214 मत अंजू देवी लोजपा रामविलास

-112147 मतों की गिनती हुई पूरी

कुशेश्वरस्थान में 19वें राउंड के बाद का आंकड़ा

कुशेश्वरस्थान में 19वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद अभीतक जदयू उम्मीदवार को 51,416 मिले हैं. राजद उम्मीदवार को 39,969 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में यहां अबतक 4,605 वोट ही हैं.

कुशेश्वरस्थान: 19 वें राउंड में जदयू को 11 हजार 447 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान सीट के लिए पड़े वोटों की गिनती 19 राउंड तक पूरी हो गई है. 19वें राउंड की गिनती के बाद यहां जदयू उम्मीदवार ने अब बड़ी लीड ले ली है. जदयू प्रत्याशी 11, 447 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैंं.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान का परिणाम

तारापुर में अभी तक कुल 11 राउंड की गिनती संपन्न हुई है. यहां 29 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. जबकि कुशेश्वरस्थान में 18 राउंड की गिनती हुई है. यहां 23 राउंड तक वोट गिने जाएंगे.

कुशेश्वरस्थान में 18 वें राउंड की गिनती

कुशेश्वरस्थान में 18 वें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 10615 मत से आगे

– 48462 मत अमन भूषण हजारी -जदयू

– 37847 मत गणेश भारती -राजद

– 4275 मत अतिरेक कुमार -कांग्रेस

– 4740 मत अंजू देवी -लोजपा रामविलास

105666 मतों की गिनती हुई पूरी

कुशेश्वरस्थान: 18 वें राउंड में जदयू को 10 हजार 615 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में जदयू अब काफी आगे बढ़ चुकी है. 18 वें राउंड के बाद बढ़त अब 10 हजार के पार जा चुका है. 18वें राउंड में वोटों की गिनती के बाद जदयू के उम्मीदवा को 10,615 वोटों की लीड मिल चुकी है.

तारापुर: 11वें राउंड के बाद जदयू और राजद का वोट

तारापुर उपचुनाव में 11वें राउंड के वोटों की गिनती हो गयी है.

राजीव कुमार सिंह जदयू-29357

अरुण कुमार साह राजद- 33187

3830 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

तारापुर: 10वें राउंड के बाद जदयू और राजद का वोट

राजीव कुमार सिंह जदयू-26967

अरुण कुमार साह राजद- 29175

2208 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

तारापुर: 10वें राउंड के बाद राजद को 2208 वोटों की बढ़त

तारापुर में 10वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. 10वें राउंड की गिनती के बाद राजद उम्मीदवार अब 2208 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. पिछले राउंड से इस बार बढ़त का अंतर घट गया है.

कुशेश्वरस्थान: 17 वें राउंड में जदयू को 9885 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में 17 वें राउंड की गिनती पूरी हुई. जेडीयू इस राउंड के बाद भी बढ़त बनाए हुए है.17वें राउंड की गिनती के बाद जदयू उम्मीदवार 9885 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

9वें राउंड के बाद तारापुर सीट का आंकड़ा

राजीव कुमार सिंह जदयू-24119

अरुण कुमार साह राजद- 26803

2684 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

तारापुर: 9वें राउंड के बाद राजद को 2684 वोटों की बढ़त

तारापुर में नौ राउंड की काउंटिंग पूरी हो गयी है. 9वें राउंड की वोटों की गिनती के बाद राजद उम्मीदवार 2684 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि मार्जिन अभी बहुत अधिक नहीं है. तारापुर में 29 राउंड तक गिनती होनी है.

कुशेश्वरस्थान: 16 वें राउंड में जदयू को 7653 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में 16 वें राउंड की गिनती पूरी हुई. जेडीयू इस राउंड के बाद भी बढ़त बनाए हुए है.16वें राउंड की गिनती के बाद जदयू उम्मीदवार 7653 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

राजद का बड़ा आरोप

बिहार उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. तारापुर में 8 चरणों की गिनती पूरी हुई है जबकि कुशेश्वरस्थान में 15 राउंड की गिनती हो गयी है. इस बीच राजद ने ट्वीट कर बड़ा आरोप सरकार पर लगाया है. काउंटिंग धीमे होने का मुद्दा राजद ने उठाया है.

कुशेश्वरस्थान: 15 वें राउंड में जदयू को 7078 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में 15 वें राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. जदयू लगातार बढ़त बनाए हुए है. 15वें राउंड की गिनती के बाद जदयू उम्मीदवार 7078 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

तारापुर उपचुनाव के 8वें राउंड की गिनती

राजीव कुमार सिंह जदयू-21029

अरुण कुमार साह राजद- 24556

3527 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

कांग्रेस में कलह

बिहार उपचुनाव के परिणाम आज थोड़ी ही देर में सामने आने वाले हैं. रुझानों में कांग्रेस की बुरी हालत दिख रही है. जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व एमएलए ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोला है.

जीतन राम मांझी ने दी जीत की बधाई

हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर जीत की अग्रिम बधाई दी है.

कुशेश्वरस्थान: 14 वें राउंड में जदयू को 7435 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में 14 वें राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. चौदहवें राउंड की गिनती के बाद जदयू उम्मीदवार 7435 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. पिछले राउंड से बढ़त का अंतर बढ़ा है.

तारापुर: 8वें चरण के बाद भी राजद को बढ़त जारी

तारापुर उपचुनाव में आठवें चरण के वोटों की गिनती पूरी हो गई है. राजद उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 8वें चरण के बाद आरजेडी उम्मीदवार 3527 वोटों से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक

बिहार उपचुनाव के मैदान में अकेले उतरी कांग्रेस का प्रदर्शन रुझानों में अभी तक बेहद निराशाजनक रहा है. पटना के कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कांग्रेस के नेता मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

कुशेश्वरस्थान: 13 वें राउंड के मतों का विवरण

13 वें दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 6242 मत से आगे

34569 मत अमन भूषण हजारी जदयू

28327 मत गणेश भारती राजद

3091मत अतिरेक कुमार कांग्रेस

3422 मत अंजू देवी लोजपा रामविलास

76688 मतो की गिनती हुई पूरी

कुशेश्वरस्थान: 13 वें राउंड में जदयू को 6244 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में जदयू उम्मीदवार 13 वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 6244 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. पिछले दो राउंड से बढ़त का अंतर घटा है.

तारापुर उपचुनाव: 7वें राउंड में राजद आगे

तारापुर उपचुनाव- सातवें राउंड के बाद राजद उम्मीदवार आगे

– राजीव कुमार सिंह जदयू-18026

– अरुण कुमार साह राजद- 21770

3744 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

कुशेश्वरस्थान: 12 वें राउंड के मतों का विवरण

12 वें दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 8074 मत से आगे

32686 मत अमन भूषण हजारी- जदयू

24612 मत गणेश भारती- राजद

2929 मत अतिरेक कुमार -कांग्रेस

3300 मत अंजू देवी लोजपा -रामविलास

70271 मतो की गिनती हुई पूरी

कुशेश्वरस्थान: 12 वें राउंड के बाद जदयू को 8074 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में जदयू उम्मीदवार 12 वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 8074 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

कुशेश्वरस्थान: 11वें राउंड के बाद जदयू को 8907 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में जदयू उम्मीदवार बड़ी बढ़त मिली है. 11वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस राउंड के बाद जदयू उम्मीदवार को 8907 वोटों की बढ़त है.

कुशेश्वरस्थान: 10वें राउंड के बाद जदयू को  9010 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में जदयू उम्मीदवार बड़ी बढ़त की ओर बढ़ गये हैं. 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जदयू उम्मीदवार को 9010 वोटों की बढ़त मिल चुकी है.

तारापुर: छठे चरण के बाद राजद को 2551 मतों की लीड

तारापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में कांटे का मुकाबला साफ दिखाई दे रहा है. अब तक हुए मतगणना में छठे चरण के वोटों की गिनती के बाद राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अरुण कुमार साहू 2551 मतों से आगे हैं. अरुण कुमार को जहां 18450 मत मिले हैं वहीं राजीव कुमार सिंह जदयू के उम्मीदवार को 15899 मत प्राप्त हुए.

तारापुर में राजद को बढ़त, कुशेश्वरस्थान में जदयू को लीड

तारापुर में 5 राउंड की गिनती हुई है. यहां से राजद उम्मीदवार आगे है. वहीं कुशेश्वरस्थान में अभी तक 9 राउंड की गिनती हुई है. जदयू के प्रत्याशी यहां से आगे चल रहे हैं.

कुशेश्वरस्थान में नौवें दौर की गिनती के बाद जदयू को बड़ी बढ़त

कुशेश्वरस्थान में नौवे दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 7501 मत से आगे

25068 मत अमन भूषण हजारी जदयू

17567 मत गणेश भारती राजद

2081 मत अतिरेक कुमार कांग्रेस

2548 मत अंजू देवी लोजपा रामविलास

52332 मत की गिनती हुए पूरी

कुशेश्वरस्थान: 7501 वोटों से आगे जदयू, नौंवे राउंड की गिनती पूरी 

कुशेश्वरस्थान में 9 राउंड की गिनती पूरी हुई है. नौवें राउंड के बाद जदयू अब बड़ी बढ़त बना चुकी है. जदयू उम्मीदवार अब 7501 वोटों से आगे चल रहे हैं.

कुशेश्वरस्थान में आठ राउंड की गिनती पूरी, जदयू को बड़ी बढ़त

कुशेश्वरस्थान में आठ राउंड की गिनती पूरी हुई है. आठवें राउंड के बाद जदयू अब बड़ी बढ़त बना चुकी है. जदयू उम्मीदवार अब 5367 वोटों से आगे हैं. राजद को 16340 और जदयू को 21707 वोट मिले हैं.

तारापुर में चार राउंड की गिनती पूरी

तारापुर में अभी तक चार राउंड की गिनती पुरी हुई है. चौथे राउंड की गिनती पूरी होने पर राजद के उम्मीदवार आगे हैं. राजद उम्मीदवार को 12, 624 वोट मिले हैं जबकि जदयू उम्मीदवार को इतने ही राउंड पूरे होने तक 10, 374 वोट मिले हैं.

कुशेश्वरस्थान में सात राउंड की गिनती पूरी

कुशेश्वरस्थान में सात राउंड की गिनती पूरी हुई है. सातवें राउंड तक कुल 40 हजार 732 वोटों की गिनती हुई है जिसमें जदयू उम्मीदवार को 18, 414 वोट मिले हैं जबकि राजद उम्मीदवार को 15,094 वोट मिले हैं.

तारापुर में चौथे राउंड में राजद को बढ़त

तारापुर में चौथे राउंड की काउंटिंग हो गयी है. राजद उम्मीदवार 2250 वोट से आगे चल रहे हैं. राजद उम्मीदवार अरुण साह अभी तक आगे चल रहे हैं.

कुशेश्वरस्थान: सातवें दौर की गिनती

सातवें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी 3320 मत से आगे

18414 मत जदयू

15094 मत राजद

1378 मत कांग्रेस

1830 मत लोजपा रामविलास

कुशेश्वरस्थान: सातवें राउंड में जदयू आगे

कुशेश्वरस्थान में सातवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जदयू उम्मीदवार को यहां बड़ी बढ़त मिली है. जेडीयू उम्मीदवार 3320 वोटों से आगे हैं.

तारापुर में 3 , कुशेश्वरस्थान में 6 राउंड की गिनती पूरी

तारापुर में अभी तक 3 राउंड की गिनती पुरी हुई है. तारापुर से राजद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि कुशेश्वरस्थान में 6 राउंड की गिनती पूरी हुई है. यहां से जदयू उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

कुशेश्वरस्थान: छठे राउंड में जदयू आगे

कुशेश्वरस्थान: छठे दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी 579 मत से आगे

14648 मत जदयू

14069 मत राजद

1150 मत कांग्रेस

1703 मत लोजपा रामविलास

तारापुर में राजद तो कुशेश्वरस्थान में जदयू आगे

तारापुर में राजद उम्मीदवार 2001 वोटों से आगे हैं जबकि कुशेश्वरस्थान में जदयू प्रत्याशी 579 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक की गिनती में कांटे की टक्कर बनी हुई है.

तारापुर: दूसरे राउंड में राजद उम्मीदवार आगे

तारापुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के दूसरे राउंड में जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को 1984 वोट तो राजद उम्मीदवार अरुण कुमार को 3125 वोट मिले हैं.

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 10
कुशेश्वरस्थान: चार राउंड के बाद पांचवे में जदयू को पहली बार बढ़त

कुशेश्वरस्थान में राजद ने शुरुआत के चार राउंड में बढ़त बनाई हुई थी लेकिन पांचवे राउंड की गिनती के बाद जदयू ने बढ़त बना ली है. पांचवे राउंड की गिनती में जदयू प्रत्याशी 426 मतों से आगे हैं.राजद को 11804 तो जदयू को 12230 वोट मिला है. कांग्रेस को 879 और लोजपा रामविलास के उम्मीदवार को 1503 वोट मिले हैं.

तारापुर में भी राजद आगे, दूसरे राउंड की गिनती पूरी

तारापुर में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से राजद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. राजद ने इस सीट पर भी बढ़त बना ली है. तारापुर में दूसरे राउंड तक राजद उम्मीदवार 1141 वोटों से आगे हैं. राजद को अबतक कुल 3125 वोट मिले हैं.

कुशेश्वस्थान में लगातार चार राउंड में राजद को बढ़त

कुशेश्वस्थान में लगातार चार राउंड में राजद ने बढ़त बनाई हुई है. चौथे राउंड तक राजद उम्मीदवार को 9696 वोट तो जदयू प्रत्याशी को 9331 वोट मिले हैं. 365 वोटों से राजद ने लीड ली है.

तारापुर: जदयू उम्मीदवार पहले चरण में आगे

तारापुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के प्रथम चक्र में जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार से 224 मतों से आगे हैं. राजीव कुमार सिंह को जहां 3201 मत प्राप्त हुए हैं.वही अरुण कुमार साह को 2977 मत मिले

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 11
तारापुर: काउंटिंग जारी

मतगणना को लेकर तारापुर में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किये गये हैं. तय समय पर मतगणना शुरू हो गयी है. सभी उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों को वोटों की गिनती में हिस्सा लेने अंदर भेजा.

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 12
कुशेश्वरस्थान: कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) के वोट

कुशेश्वरस्थान में तीसरे राउंड के वोटों की गिनती खत्म होने पर कांग्रेस को 510 तो लोजपा रामविलास को 819 वोट मिले.

कुशेश्वरस्थान: तीसरे राउंड की गिनती में भी राजद आगे

कुशेश्वरस्थान में तीसरे राउंड के वोटों की गिनती हो गयी है. राजद उम्मीदवार ने तीसरे राउंड में भी बढ़त बना ली है. राजद को तीसरे राउंड तक 7523 वोट मिले हैं. जदयू उम्मीदवार को 6853 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड की गिनती तक राजद उम्मीदवार 670 वोटों से आगे हैं.

तारापुर में पहले राउंड की गिनती में जदयू आगे

तारापुर उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती भी सामने आ गयी है. तारापुर में जदयू उम्मीदवार ने पहले राउंड में 1658 वोटों से बढ़त बना ली है. जबकि कुशेश्वरस्थान में राजद ने शुरुआती दो राउंड पर बढ़त बनाइ है.

कुशेश्वरस्थान: दूसरे राउंड में भी राजद आगे, 510 वोटों की बढ़त

कुशेश्वरस्थान में दूसरे राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है. दूसरे राउंड की गिनती में भी राजद आगे है. राजद को 4926 वोट मिले हैं तो जदयू को दूसरे राउंड में 4416 वोट मिले हैं. कांग्रेस को 404 तो लोजपा रामविलास को इस राउंड में 690 वोट मिले हैं.

14 टेबल पर दरभंगा में गिनती

कुशेश्वरस्थान में वोटों की गिनती जारी है. यहां वोटों की गिनती के लिए कुल 14 टेबल तैयार किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है वहीं दरभंगा का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 13
कुशेश्वरस्थान: कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) उम्मीदवारों का वोट 

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. पहले राउंड में राजद ने 2509 वोट लेकर बढ़त बनाई है. जदयू उम्मीदवार 2112 वोटों के साथ इस राउंड में दूसरे नंबर पर हैं जबकि लोजपा रामविलास के उम्मीदवार को यहां पहले राउंड में 558 वोट मिले हैं. कांग्रेस को 239 वोट मिला है.

कुशेश्वरस्थान: पहले राउंड में राजद 397 वोटों के अंतर से आगे

बिहार उपचुनाव के लिए कुशेश्वरस्थान के पहले राउंड की गिनती हो चुकी है. पहले राउंड में राजद को बढ़त मिली है. राजद को 2509 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू को 2112 वोट मिले हैं. राजद ने 397 वोटों की लीड ली है.

कुशेश्वरस्थान में पहले राउंड में राजद आगे

कुशेश्वरस्थान में पहले राउंड की गिनती में राजद ने बढ़त बनाइ है. पहले राउंड की गिनती में आरजेडी उम्मीदवार पहले राउंड में 397 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दरभंगा में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग

दरभंगा में कड़ी सुरक्षा के बीच कुशेश्वरस्थान सीट के वोटों की गिनती हो रही है. बड़ी संख्या में यहां सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 14
कुशेश्वरस्थान में बैलेट के वोटों की गिनती खत्म, राजद आगे

कुशेश्वरस्थान में बैलेट के वोटों की गिनती में राजद ने बढ़त ली है. राजद प्रवक्ताओं का दावा है कि ये बढ़त आगे भी जारी रहेगी जबकि जदयू प्रवक्ताओं का कहना है कि अभी ये उतार-चढ़ाव चलता रहेगा.

कुशेश्वरस्थान: पोस्टल बैलेट की गिनती में राजद ने मारी बाजी

कुशेश्वरस्थान सीट पर पड़े वोटों की गिनती जारी है. 21 पोस्टल बैलेट की गिनती में राजद को 8 वोट मिले है जबकि जदयू को 5 वोट मिले. 7 पोस्टल वोटों को रद्द किया गया जबकि 1 वोट अन्य के खाते में गया है.

कुशेश्वरस्थान में कुल 22 राउंड की होगी काउंटिंग

बिहार उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर पड़े वोटों की गिनती जारी है. कुशेश्वरस्थान में कुल 22 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

तारापुर में 24 राउंड की होगी काउंटिंग

बिहार उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर पड़े वोटों की गिनती जारी है. तारापुर में कुल 24 राउंड में काउंटिंग की जाएगी.

बैलेट की गिनती संपन्न,ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू

बिहार उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. शुरुआत में अभी बैलेट से वोटों की गिनती पूरी हो गयी है. अब ईवीएम से गिनती शुरू कर दी गई है.

तारापुर: मतगणना केंद्र के लिए रवाना हुए जेडीयू प्रत्याशी

तारापुर से जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ तेलडीहा स्थान में माथा टेकने के बाद मतगणना केंद्र के लिए रवाना हुए

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 15
लालू यादव का बड़ा दावा

चुनाव परिणाम सामने आने से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. आरजेडी प्रमुख ने दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार की जीत का दावा किया है.

तारापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी

मुंगेर: तारापुर विधानसभा उपचुनाव कि मतगणना आज मंगलवार की सुबह मुंगेर मुख्यालय स्थित डीजे कॉलेज केंद्र पर प्रारंभ हो गया. मतगणना लेकर डीएज कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Undefined
Bihar bypoll results : नीतीश कुमार का जादू बरकरार, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में jdu की जीत 16
मतगणना शुरू

बिहार उपचुनाव के बाद अब फैसले की घड़ी आ गई है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. कुछ घंटों में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्‍टूबर को मतदान हुआ था.

विजय जुलूस निकालने पर रोक

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि रिजल्ट आने के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. साथ ही निर्वाचित प्रत्याशी के प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए सिर्फ दो लोग ही उनके साथ रहेंगे. कुशेश्वरस्थान में आठ और तारापुर में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कुशेश्वरस्थान में 49% तो तारापुर में 50.05% मतदान हुआ है.

मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग पार्टी और काउंटिंग एजेंट का प्रवेश शुरू

मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग पार्टी और काउंटिंग एजेंट का आना शुरू हो गया है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा कड़ी जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

मुंगेर पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

राजद को तारापुर उपचुनाव की मतगणना में गड़बड़ी होने की आशंका है. राजद इसे रोकने के लिए पूरी तैयारी में है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मुंगेर पहुंच गए हैं. तारापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर जगदानंद सिंह के नेतृत्व में नेताओं की एक बड़ी टीम नजर रखेगी.

किसके सिर सजेगा ताज

कुशेश्वरस्थान में लगभग 49 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि तारापुर विधानसभा सीट पर लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. दोनों विधानसभा से कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. तारापुर से आठ और कुशेश्वरस्थान से 9, सभी प्रत्याशियों का किस्मत EVM में कैद है. आज इसका फैसला होने जा रहा है.

8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग और 10 बजे से आएगा रुझान

काउंटिंग शुरू होने के बाद मतगणना का रुझान दो घंटे बाद सुबह 10 बजे से आना शुरू हो जाएगा. तारापुर विधानसभा में काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए है, जिसमें 9 टेबल पर EVM की गिनती होगी और 5 टेबल ईटीवीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी.

तारापुर सीट पर लोगों की नजर

तारापुर सीट पर नजर सभी की बनी हुई है. 2010 से 2020 तक यह सीट जदयू के पास है. इस बार उप चुनाव में जदयू ने चेहरा भले ही बदला है, जीत सुनिश्चत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. जदयू ने यहां 2005 के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह पर दांव खेला है. जबकि राजद, कांग्रेस और लोजपा ने नए चेहरे को मौका दिया है.

बिहार के कुशेश्वरस्थान विधानसभा में रामनगर महिला आईटीआई में मतगणना की जानी है. वहीं, तारापुर विधानसभा की उपचुनाव की मतगणना भी सुबह 8 बजे शुरू होगी. ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर थ्री लेयर में सुरक्षा की गई है.

आज आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

कुशेश्वरस्थान और तारापुर का ताज किसके सिर सजेगा, आज इसका फैसला होने जा रहा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा में रामनगर महिला आईटीआई में मतगणना की जानी है. वहीं, तारापुर शहर के आरडी एंड डीजे कालेज में होगी. मतगणना आज आठ बजे से शुरू होगी. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें