Bihar Bypolls 2024: बिहार की 4 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर दिखी लंबी कतार

Bihar Bypolls 2024: तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग तथा पुलिस महकमे ने मुकम्मल तैयारी की है.

By Ashish Jha | November 13, 2024 7:32 AM
an image

Bihar Bypolls 2024: पटना. बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी (भोजपुर), रामगढ़ (कैमूर) और गया जिले की इमामगंज एवं बेलागंज में उपचुनाव को लेकर बुधवार को मतदान हो रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है. तरारी, बेलागंज, इमामगंज एवं रामगढ़ के 12 लाख 2063 मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. चार सीटों पर 1757 ईवीएम का उपयोग हो रहा है. 1868 वीवीपैट इस्तेमाल किए जा रहे हैं. तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग तथा पुलिस महकमे ने मुकम्मल तैयारी की है. दस हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसमें साढ़े 7 हजार से अधिक बिहार पुलिस और 2 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान शामिल हैं. इन सभी सीटों पर इस बार केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है.

बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. अहले सुबह से ही कतारबद्ध होकर खड़े मतदाता अब अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेस को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं जगह-जगह पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग भी की जा रही है. नक्सल प्रभावित इमामगंज क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनिधि की गई है. वहीं असामाजिक तत्वों पर हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. बेलागंज विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया अहले सुबह 7 बजे से शुरू होकर संध्या 6 बजे तक चलेगी, जबकि इमामगंज विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

बेलागंज के वोटरों में दिख रहा उत्साह

गया जिले के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही वोटर कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं. पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने मत का प्रयोग कर रही हैं. बेलागंज विधानसभा के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोंजा में बूथ संख्या 106 है. जहां पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कहीं कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. यहां मतदान करने आए मतदाता सोनू कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा बूथ पर अच्छी व्यवस्था है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. विकास के मुद्दे के साथ वोट कर रहे हैं. हम बेलागंज का व्यापक विकास चाहते हैं. हम ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं, जो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का काम करें और बेलागंज के लोगों के लिए विकास करें. सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसी सोच के साथ हमने अपना मतदान किया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Exit mobile version