29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet: 1000 से ज्यादा बच्चों के लिए नए स्कूल, पटना में नए पुल समेत 9 एजेंडों को मंजूरी

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. इन फैसलों का मुख्य जोर राज्य में पुल और सड़क निर्माण, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण और महिला सशक्तिकरण पर रहा.

Bihar Cabinet: मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. पटना में डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच सड़क ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 109 करोड़ 21 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. लखीसराय में राजमार्ग को बेहतर करने के लिए 44 करोड़ 91 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं. छपरा में बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए 43 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

1000 से ज्यादा बच्चों के लिए नए स्कूल

कैबिनेट ने पटना जिले के मसौढ़ी में 880 छात्रों की क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ 42 लाख रुपये की मंजूरी दी है. पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में भी 560 छात्रों की क्षमता वाले स्कूल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 50 करोड़ 47 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में छात्रों के भोजन, वस्त्र और साफ-सफाई के लिए जीविका से सेवाएं लेने की भी मंजूरी दी गई है.

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • महिला सशक्तिकरण हेतु राज्यव्यापी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 225.78 करोड़ रुपये की स्वीकृति.
  • सशस्त्र बलों एवं केन्द्रीय पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में वृद्धि.
  • भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारणी दास को सेवा विस्तार की स्वीकृति.

Also Read : Sonepur Mela: सोनपुर मेला में 150 रुपए में मिलेगा जमीन का नक्शा, राजस्व विभाग ने शुरू की सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें