Bihar Cabinet Expansion: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में बड़े भाई की भूमिका में दिखेगी भाजपा! जानें किन नए चेहरों को मिलेगा मंत्री पद
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का इंजतार समाप्त हुआ. आज सोमवार को बिहार कैबिनेट का विस्तार होना है्. सूबे में नयी सरकार के गठन के 84 दिनों बाद इस बार मंत्रिमंडलक का विस्तार होना है. राजभवन में शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी भी हो चुकी है्. भाजपा ने अपनी सूची तैयार कर सीएम नीतीश कुमार को सौंप दी है. जिसके बाद अब इंतजार भी समाप्त हो गया है. वहीं इस बार भाजपा एनडीए के कैबिनेट विस्तार में बड़े भाई की भूमिका में दिख सकती है. जदयू से अधिक सीटें गठबंधन में रहकर जीतने का यह फायदा भाजपा को मिलने की संभावना है.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का इंजतार समाप्त हुआ. आज सोमवार को बिहार कैबिनेट का विस्तार होना है्. सूबे में नयी सरकार के गठन के 84 दिनों बाद इस बार मंत्रिमंडलक का विस्तार होना है. राजभवन में शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी भी हो चुकी है्. भाजपा ने अपनी सूची तैयार कर सीएम नीतीश कुमार को सौंप दी है. जिसके बाद अब इंतजार भी समाप्त हो गया है. वहीं इस बार भाजपा एनडीए के कैबिनेट विस्तार में बड़े भाई की भूमिका में दिख सकती है. जदयू से अधिक सीटें गठबंधन में रहकर जीतने का यह फायदा भाजपा को मिलने की संभावना है.
बिहार में कैबिनेट विस्तार के दौरान बड़े भाई की भूमिका में कौन सा दल रहेगा, यह सवाल पिछले कई दिनों से चर्चे में रहा. वहीं आज मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही इस चर्चे पर विराम लग जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बार भाजपा बड़े भाई की भूमिका में दिख सकती है. भाजपा की ओर से इस बार 10 से 11 मंत्री बनने वाले हैं. वहीं जदयू कोटे से बनने वाले मंत्रियों की संख्या भाजपा से इस बार कम रहने की संभावना है.
बता दें कि भाजपा की ओर से इस बार 10 से 11 मंत्री बनने वाले हैं. इनमें आधा दर्जन नये चेहरे होंगे. भाजपा की ओर से मंत्री बनने वालों में बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन, नीतीश मिश्र, संजय पासवान, सम्राट चौधरी, श्रेयसी सिंह, सुभाष सिंह और भागीरथी देवी के नाम हैं. वहीं जदयू की ओर से वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार, संजय झा, मदन सहनी, नीरज कुमार, लेसी सिंह, दामोदर रावत के नामों की चर्चा है. ये सभी पूर्व मंत्री हैं. मंत्रियों के चयन में दोनों दलों ने सामाजिक समीकरण और क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व का पूरा ख्याल रखा है.
जदयू और भाजपा दोनों ही दलों से एक-एक अल्पसंख्यक नेता मंत्री बनाये जा रहे हैं. जदयू की ओर से हाल ही में बसपा से पार्टी में आये जमा खां और भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया जायेगा. वहीं छातापुर के विधायक नीरज सिंह बबलू, संजय सरावगी, गौरियाकोठी विधायक देवेशकांत, नौतन विधायक नारायण प्रसाद समेत अन्य के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं.वहीं जदयू से श्रवण कुमार, संजय झा, मदन सहनी, नीरज कुमार, लेसी सिंह, दामोदर रावत के नाम प्रमुख चेहरों में सामने आ रहे हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan