Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार, मंत्रियों के नाम हुए तय

नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है. लेकिन नीतीश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की शपथ एक साथ नहीं होगी. मंत्री पद के बंटवारे को लेकर जो फार्मूला तय किया गया है उसके अनुसार आरजेडी को 17, जेडीयू को 13, कांग्रेस को 3, हम को 1, निर्दलीय को 1 मंत्री पद मिलना लगभग तय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 8:43 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार 16 अगस्त को होना तय है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबी चर्चा हुई. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन से समय मांगा है. महागठबंधन की सभी पार्टियों ने इसको लेकर नाम तय कर लिए हैं. इस नए मंत्रिमंडल में सबसे अधिक मंत्री राजद के ही होंगे. वहीं अवध बिहारी चौधरी का नाम स्पीकर के लिए सबसे आगे चल रहा है. वहीं विधान परिषद में सभापति के लिए जेडीयू की ओर से प्रो. रामवचन राय का नाम आगे चल रहा है

कल होगा नए मंत्रिमंडल का विस्तार 

नए मंत्रिमंडल को लेकर कवायद शुरू हो गई है. कांग्रेस के अंदर भी अब संशय के बादल छंटते हुए दिख रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कोटे से राजेश कुमार और शकील अहमद नीतीश सरकार के नए मंत्रिमंडल में मंत्री बनेंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं इससे पहले मंत्रियों के नामों को लेकर कॉंग्रेस कार्यालय में हंगामा भी हुआ.

मंत्री पद के बंटवारे का फार्मूला तय 

नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है. लेकिन नीतीश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की शपथ एक साथ नहीं होगी. मंत्री पद के बंटवारे को लेकर जो फार्मूला तय किया गया है उसके अनुसार आरजेडी को 17, जेडीयू को 13, कांग्रेस को 3, हम को 1, निर्दलीय को 1 मंत्री पद मिलना लगभग तय है. इस बार जदयू के कुछ नए चेहरे भी दिख सकते हैं वहीं पुराने चेहरे के ड्रॉप होने की भी संभावना है.

राजद के संभावित मंत्री 

राजद से तेजप्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, भाई वीरेन्द्र, समीर महासेठ, वीणा सिंह, रणविजय साहू, बच्चा पांडेय और कार्तिक सिंह को अवसर मिल सकता है.

जदयू कोटे से संभावित मंत्री 

वहीं जदयू कोटे से बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान, अशोक चौधरी, शीला मंडल को मंत्री बनाया जा सकता है.

Also Read: सीतामढ़ी में पंचायत के मुखिया ने अर्धनग्न महिला को पीटा, पीड़िता ने न्याय के लिए लगाई पुलिस से गुहार
भाकपा माले सरकार में नहीं होगी शामिल 

अगर बात करें हम की तो संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह को मंत्री पद मिल सकता है. भाकपा माले और अन्य दल सरकार में शामिल नहीं होंगे. हालांकि इनका समर्थन सरकार को बाहर से मिलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version