16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कुल 31 कंधों पर नीतीश कैबिनेट की जिम्मेदारी, बड़े भाई की भूमिका में आयी BJP, जानें जदयू कोटे से बने कितने मंत्री

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. सरकार गठन के 84 दिनों बाद आज सोमवार को बिहार के राजभवन में नीतीश सरकार के 17 नए चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन नए चेहरों के साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सहित कुल 14 चेहरों ने शपथ लिया था. जिसमें भाजपा और जदयू दोनों के पास 7-7 सीटें थी. वहीं इस बार भाजपा बड़े भाई की भूमिका में नजर आई है. कैबिनेट विस्तार में भाजपा के 9 जबकि जदयू के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. सरकार गठन के 84 दिनों बाद आज सोमवार को बिहार के राजभवन में नीतीश सरकार के 17 नए चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन नए चेहरों के साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सहित कुल 14 चेहरों ने शपथ लिया था. जिसमें भाजपा और जदयू दोनों के पास 7-7 सीटें थी. वहीं इस बार भाजपा बड़े भाई की भूमिका में नजर आई है. कैबिनेट विस्तार में भाजपा के 9 जबकि जदयू के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.

लंबे इंजतार के बाद आज बिहार में नीतीश सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया गया. कुल 17 नेताओं ने आज पद और गोपनियता की शपथ ली. भाजपा ने अपने कोटे से कुल 9 लोगों को मंत्री बनाया जबकि जदयू के कोटे में 8 सीटें गयी. वहीं सरकार गठन के बाद दोनों दलों के बीच सात-सात सीटों का बंटवारा हुआ था. जिसमें भाजपा ने अपने कोटे से वीआइपी को तो जदयू ने जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक-एक सीट दिया था.

सरकार ने आज कैबिनेट विस्तार कर दिया है. यदि अब पूरे गणित को एक कर देखा जाए तो भाजपा के पास 16 तो जदयू के पास 15 सीटें गयी हैं. जिसमें एक-एक सीट दोनों दलों ने एनडीए में अपने सहयोगी दलों को दिया है. कुल मिलाकर भाजपा के 15 तो जदयू के 14 नेता मंत्री बनेंगे. वहीं हम और वीआईपी के एक-एक नेता बिहार में मंत्री पद संभालेंगे.

कैबिनेट विस्तार के साथ ही इस बात पर मुहर लग गई कि बिहार में मंत्रालय बंटवारे में भाजपा बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. इससे पहले जदयू अधिक मंत्रियों के साथ सरकार में रहती आई है. इस बार चुनाव परिणाम में बीजेपी के पक्ष में ज्यादा सीटें आई. जिसके बाद उसी फार्मुले पर बीजेपी ने अधिक नेताओं को मंत्री पद दिया है.

बता दें कि एनडीए ने आज कैबिनेट विस्तार में कई नए चेहरों को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है उसमें सबसे अधिक चर्चे में भाजपा से एमएलसी बनाए गए भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन हैं. वहीं बसपा का दामन छोड़ जदयू आए जमां खान को भी मंत्री पद का तोहफा दिया गया है. इस बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए एकमात्र निर्दलीय विधायक सुमीत कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें