Bihar Cabinet : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगी. इन फैसलों में कई अहम विभागों और योजनाओं को मंजूरी दी गई है. बैठक में बिहार के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पीएम ई-बस सेवा शुरू किए जाने की योजना की स्वीकृति दी गई है. इसके तहत 1032 करोड़ रुपये की लागत से 400 बसें खरीदी जाएंगी.
सेप्टिक टैंक में मरने वाले मजदूरों को मुआवजा
कैबिनेट ने सीवरेज सफाई के दौरान मैनहोल और सेप्टिक टैंक में मरने वाले मजदूरों के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है. विकलांग होने पर 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. स्थायी विकलांगता के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. मृतक के परिवार को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा और उन्हें कौशल प्रबंधन दिया जाएगा. बच्चे को छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान किया गया है.
Also Read: आम के लालच में जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में घुस रहे भालू, लोगों में दहशत
नए आईटीआई की होगी स्थापना
नगर विकास विभाग में 163 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. राज्यपाल सचिवालय के लिए आवश्यक धनराशि को मंजूरी दी गई है. राज्य में नए आईटीआई की स्थापना और 124 पदों की बहाली को भी मंजूरी दी गई है.