बिहार कैबिनेट की बैठक आज, बजट प्रारूप समेत इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. कैबिनेट विभाग ने संबंधित सभी विभागों को बैठक के लिए तैयारी करने का निर्देश देते हुए एक लेटर जारी किया है. यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:00 बजे से आयोजित होगी, और इसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है.

By Ashish Jha | February 4, 2025 6:02 AM

Bihar Cabinet: पटना. राज्य सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलायी है. इस बैठक में एक ओर जहां मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की घोषणा के प्रस्तावों पर स्वीकृति दी जायेगी, वहीं बिहार विधानमंडल के बजट सत्र और वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रारूप पर भी मुहर लगने की संभावना है. वित्त विभाग के सूत्रों की मानें, तो प्रस्तावित बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रारूप पेश किये जाने की चर्चा है. इसके साथ ही विधानमंडल का सत्र कब से आहूत होगा मंथन के बाद इस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी जायेगी. यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:00 बजे से आयोजित होगी, और इसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है.

बजट सत्र पर कैबिनेट की लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. पहले चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों में योजनाओं की घोषणा की थी, उन्हें कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. अब दूसरे और तीसरे चरण की यात्रा में भी कई जिलों में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनकी स्वीकृति कैबिनेट बैठक में ली जाएगी. बिहार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होने की संभावना है. यह सत्र 22 से 28 फरवरी के बीच शुरू हो सकता है, और इन तिथियों के दौरान कैबिनेट में बजट सत्र पर भी मुहर लगने की संभावना है. सरकार 2025-26 का बजट पेश करेगी और विभागीय बजटों पर भी स्वीकृति ली जाएगी.

पिछली कैबिनेट बैठक में हुई 55 एजेंडे पर मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. 10 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में 55 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिनमें 21 प्रस्ताव केवल प्रगति यात्रा से संबंधित थे और इन योजनाओं के लिए 2960 करोड़ 48 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी. इस बार भी प्रगति यात्रा के तहत हजारों करोड़ की योजनाओं की राशि की स्वीकृति दी जाएगी. इसके अलावा, नौकरी और रोजगार से संबंधित मुद्दों पर भी निर्णय लिया जा सकता है.

Also Read: जीतनराम मांझी ने फिर उठाया सीट शेयरिंग का मुद्दा, बोले- एनडीए की चार रोटी में एक हम का

Next Article

Exit mobile version