नीतीश कुमार ने दबंग जदयू विधायक को नहीं दिया मंत्रालय, कहा- बड़बोलापन मेरी मजबूरी, अब कम से कम ये तो दे दीजिए…
नीतीश सरकार ने अपने कैबिनेट का विस्तार कर लिया है. जिसमें एनडीए गठबंधन के 17 नेताओं को शामिल किया गया. भाजपा के 9 और जदयू के 8 नेताओं को मंत्री पद मिला. वहीं मंत्री पद मिलने की संभावना लेकर पटना गए भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल के हाथ खाली रह गए. जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. गोपाल मंडल खुद को सीएम नीतीश कुमार का करीबी बताते रहे हैं. वहीं कैबिनेट विस्तार के बाद भी उन्हें अभी मंत्री बनाये जाने की उम्मीद है.
नीतीश सरकार ने अपने कैबिनेट का विस्तार कर लिया है. जिसमें एनडीए गठबंधन के 17 नेताओं को शामिल किया गया. भाजपा के 9 और जदयू के 8 नेताओं को मंत्री पद मिला. वहीं मंत्री पद मिलने की संभावना लेकर पटना गए भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल के हाथ खाली रह गए. जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. गोपाल मंडल खुद को सीएम नीतीश कुमार का करीबी बताते रहे हैं. वहीं कैबिनेट विस्तार के बाद भी उन्हें अभी मंत्री बनाये जाने की उम्मीद है.
जब नीतीश कैबिनेट के विस्तार की तैयारी हो रही थी तब गोपाल मंडल पटना में कैंप किए हुए थे. उन्हें खुद को मंत्री बनाए जाने का पूरा विश्वास था. लेकिन जब उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो वो अपना दर्द खुलकर मीडिया के सामने बयां कर गए. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला से उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए था. विधायक ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा आखिर उन्हें मंत्री क्यों नहीं बनाया गया. जबकि वो डिजर्व करते हैं.
गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि नीतीश कुमार उन्हें मंत्री बनाएंगे. कुछ मंत्रालय को अभी भी सीएम ने अपने पास ही रखा है. उन्होंने कहा कि मेरे अंदर शायद कुछ कमी रही होगी जिसके कारण उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चे में रहने वाले गोपाल मंडल ने कहा कि उनके अंदर एक कमी है कि वो बड़बोले हैं और कुछ भी बोल जाते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र के हालात का हवाला दिया और अपनी मजबूरी बताई.
वहीं उन्होंने कहा कि मैने प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर यह मांग की है कि मुझे अगर मंत्रालय नहीं मिला तो कम से कम किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए. उन्होंने कहा कि मैं सीएम से इसपर बात करुंगा.
बता दें कि गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल अक्सर चर्चे में रहे हैं. हाल में ही भाजपा विधायक ईं शैलेंद्र से हुए विवाद का एक फोन टेप वायरल हो गया था. कुछ ही दिनों पहले एक कार्यक्रम में महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए भी गोपाल मंडल का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं उन्होंने एक विवादित बयान भी हाल में दिया था जिसमें खुद को दबंग बताते हुए उन्होंने कहा था कि सांसद विधायक बनने के लिए मसल होना जरूरी होता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan