Bihar Cabinet Reshuffle : नीतीश कुमार आखिर क्यूं नहीं कर रहे कैबिनेट विस्तार? क्या JDU और BJP के बीच नहीं है सबकुछ नॉर्मल

Bihar Cabinet Reshuffle Latest Update, Nitish Kumar and Bjp : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद लगातार मंत्रिमंडल को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. अब बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार नए साल में ही होगा. यानी बिहार में मकर संक्रांति के बाद ही नए मंत्रियों की शपथ होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 5:59 PM

ABihar News : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद लगातार मंत्रिमंडल को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. अब बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार नए साल में ही होगा. यानी बिहार में मकर संक्रांति के बाद ही नए मंत्रियों की शपथ होगी.

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू में कैबिनेट विस्तार को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी और जेडीयू के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और पद को लेकर सहमति नहींं बनी है, जिसके बाद अब नए साल में ही कैबिनेट विस्तार होने की खबर है.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो जेडीयू बिहार सरकार में 50-50 के फॉर्मूले लागू करने की बात कह रही है. वहीं बीजेपी आनुपातिक भागीदारी की मांग कर रही है. इसी कारण कैबिनेट विस्तार की बातें रूक गई है. हालांकि दोनों दलों के नेताओं के बीच बैठक लगातार जारी है.

कुल 36 मंत्री होंगे- बता दें कि बिहार में कुव 36 मंत्री हो सकते हैं, जिसमें इस बार दो पद जेडीयू बीजेपी ने अपने सहयोगी हम पार्टी और वीआईपी पार्टी को दे दिया है. बाकी के बचे 34 सीटों में दोनों दल के बीच सीट बंटवारा किया जाएगा. हालांकि बीजेपी के पास विधायक अधिक है, इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी को मंत्री पद अधिक मिलेगा.

खरमास के कारण टलेगा विस्तार– बताया जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच बातचीत तय होने के बाद भी अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहींं किया जाएगा. खरमास होने के कारण अब विस्तार 14 जनवरी के बाद ही होगा. यानी मंत्ररी बनने वाले नए मंत्रियों को अभी 1 महीने का इंतजार और करना होगा.

Also Read: Panchayat Chunav में कांग्रेस की बुरी हार के बाद गहलोत सरकार को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘नहीं गिरेगी सरकार’

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version