Loading election data...

जातीय जनगणना : बिहार के लोगों को आवेदन में भरने होंगे 26 तरह के कॉलम, 15 दिसंबर से होगा प्रशिक्षण

पटना जिले में जाति आधारित गणना के लिए 15 दिसंबर को बिपार्ड में 10 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे. इनमें अपर समाहर्ता राजस्व, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सूचना व प्रौद्योगिकी अधिकारी, तीन अवर सांख्यिकी पदाधिकारी व चार शिक्षक शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 11:11 PM

बिहार में होने वाली जाति आधारित गणना के तौर-तरीके के बारे में जानकारी देने के लिए गणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस के लिए बिपार्ड में 15 दिसंबर को जाति आधारित गणना के लिए बने मास्टर ट्रेनर इसके गुर सीखेंगे. इसमें मास्टर ट्रेनरों को पहले मकान व इसके बाद परिवार के सदस्यों की संख्या से लेकर आवेदन में लगभग 26 कॉलम भरने के बारे में अवगत कराया जायेगा.

15 दिसंबर को बिपार्ड में 10 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे

पटना जिले में जाति आधारित गणना के लिए 15 दिसंबर को बिपार्ड में 10 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे. इनमें अपर समाहर्ता राजस्व, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सूचना व प्रौद्योगिकी अधिकारी, तीन अवर सांख्यिकी पदाधिकारी व चार शिक्षक शामिल हैं. सात जनवरी से पहले गणना से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही आवेदन प्रपत्र भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. पहले चरण में सात से 21 जनवरी तक मकान की गिनती होगी. गणना कर्मी मकान के मुखिया के नाम के साथ ही परिवार के सदस्यों की संख्या भी लिखेंगे.

फील्ड से जुड़े कर्मियों का प्रशिक्षण 19 से 21 तक

जाति आधारित गणना के लिए फील्ड से जुड़े कर्मियों को 19 से 21 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. फील्ड से जुड़े कार्यों के लिए 294 कर्मियों को चयन किया गया है. इस काम के लिए नियुक्त सभी गणना कर्मी अपने-अपने ब्लॉक सीमा के भीतर भ्रमण करेंगे. इसमें रहने वाले सभी परिवारों की अपेक्षित जानकारी एवं संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण से संबंधित जानकारी आवेदन में तैयार करेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में किन्नर बन दो बदमाशों ने छीनी दूल्हे की चेन, बरातियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आवेदन फॉर्म के लिए टेंडर हुआ जारी

जाति आधारित गणना के दौरान आवेदन में भरने वाले तथ्यों के लिए आवेदन छपवाया जाएगा. इस के लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी हुआ है. टेंडर भरने का समय 10 दिसंबर तक है. उस दिन ही एजेंसी का चयन हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version