बिहार के जातीय जनगणना का डिटेल पोर्टल पर होगा अपलोड, फील्ड ट्रेनरों को 21 दिसंबर से मिलेगा प्रशिक्षण
जाती आधारित गणना को लेकर पटना जिले में 45 चार्ज बनाये गये हैं. इस में 23 ब्लॉक, 11 नगर परिषद, पांच पंचायत व पटना नगर निगम के छह अंचल शामिल हैं. ब्लॉक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद, पंचायत व नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है.
बिहार में होने वाली जातीय जनगणना की सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी डिटेल चार्ज पदाधिकारी को दी गयी है. उन्हें जनगणना के दौरान घरों में होने वाली नंबरिंग से लेकर मुखिया व सदस्यों के बारे में सभी डिटेल को पोर्टल पर अपलोड कराना है. चार्ज पदाधिकारी ही पर्यवेक्षक के साथ प्रगणक को भी नियुक्त करेंगे. उनके माध्यम से जातीय जनगणना की प्रक्रिया करानी है. इसके लिए चार्ज पदाधिकारी सहित फील्ड ट्रेनरों को 21 से 23 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
पटना जिले में 45 चार्ज बनाये गये
जाती आधारित गणना को लेकर पटना जिले में 45 चार्ज बनाये गये हैं. इस में 23 ब्लॉक, 11 नगर परिषद, पांच पंचायत व पटना नगर निगम के छह अंचल शामिल हैं. ब्लॉक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद, पंचायत व नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. इसके लिए फील्ड ट्रेनरों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे. 15 दिसंबर को बिपार्ड में मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
तीन दिवसीय होगा प्रशिक्षण
जातीय जनगणना में फॉर्म में भरने वाले डिटेल को लेकर चार्ज पदाधिकारी सहित फील्ड ट्रेनरों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण मिलेगा. 45-45 चार्ज पदाधिकारी के अलावा सहायक चार्ज पदाधिकारी व 296 फील्ड ट्रेनरों को 21 से 23 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. अदालतगंज स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी.
Also Read: जातीय जनगणना : बिहार के लोगों को आवेदन में भरने होंगे 26 तरह के कॉलम, 15 दिसंबर से होगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के लिए बनाए गए हैं आठ बैच
जातीय जनगणना के दौरान होने वाले फील्ड वर्क के प्रशिक्षण के लिए आठ बैच बनाये गये हैं. पहले दिन दो, दूसरे व तीसरे दिन तीन-तीन बैच में शामिल कर्मियों को प्रशिक्षण मिलेगा. जानकारों के अनुसार प्रशिक्षण लेने के बाद चार्ज पदाधिकारी पर्यवेक्षक व प्रगणक को नियुक्त करेंगे. चार्ज पदाधिकारी को ही जनगणना से जुड़ा सारा डिटेल पोर्टल पर अपलोड कराना है.