जातीय जनगणना के पहले चरण में मकान पर डाले जायेंगे नंबर, घर के मुखिया का नाम होगा दर्ज
जाति आधारित गणना के लिए 15 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मास्टर ट्रेनर अपने से नीचे संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण में पहले चरण में होनेवाले मकान की नंबरिंग व घर के मुखिया के बारे में जानकारी लेने सहित अन्य चीजों के बारे में अवगत कराया जायेगा
बिहार में जाति आधारित गणना के पहले चरण में मकानों की गिनती होगी. प्रत्येक मकान पर नंबर डाले जायेंगे. गणना के लिए जाने वाले कर्मी फॉर्म में मकान का नंबर दर्ज करने के साथ घर के मुखिया का नाम भी लिखेंगे. इसके अलावा घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों की संख्या व उनके नाम दर्ज होंगे. पहले चरण का काम अगले साल सात जनवरी से 21 जनवरी तक होगा.
26 कॉलम में पूरा ब्योरा भरा जायेगा
जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में प्रत्येक मकान में रहनेवाले हर लोगों को डिटेल भरा जायेगा. इसके अलावा जाति से लेकर अन्य जानकारी भरी जायेगी. इसके लिए प्रश्नावली तैयार हो रही है. जानकारों के अनुसार फॉर्म में तैयार लगभग 26 कॉलम में पूरा ब्योरा भरा जायेगा. उसके तौर-तरीके के बारे में जानकारी देने के लिए गणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण मिलेगा.
15 दिसंबर को मिलेगा प्रशिक्षण
जाति आधारित गणना के लिए बिपार्ड में 15 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मास्टर ट्रेनर अपने से नीचे संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण में पहले चरण में होनेवाले मकान की नंबरिंग व घर के मुखिया के बारे में जानकारी लेने सहित अन्य चीजों के बारे में अवगत कराया जायेगा. पटना जिले में जाति आधारित गणना के लिए 15 दिसंबर को बिपार्ड में 10 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे. इसमें अपर समाहर्ता राजस्व, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सूचना व प्रोद्योगिकी अधिकारी, तीन अवर सांख्यिकी पदाधिकारी व चार शिक्षक शामिल हैं. सूत्र ने बताया कि मास्टर ट्रेनर को एक दिन का प्रशिक्षण मिलेगा. सात जनवरी से पहले गणना करने की सारी प्रक्रिया पूरा करना है. ताकि गणना से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाये.
Also Read: जातीय जनगणना : बिहार के लोगों को आवेदन में भरने होंगे 26 तरह के कॉलम, 15 दिसंबर से होगा प्रशिक्षण
फील्ड के कर्मियों का प्रशिक्षण 19 से 21 तक
जाति आधारित गणना के लिए फील्ड से जुड़े कर्मियों को 19 से 21 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. ऐसे 294 कर्मियों को चयन किया गया है. इस काम के लिए नियुक्त सभी गणनाकर्मी अपने ब्लॉक सीमा के भीतर भ्रमण करेंगे. इसमें रहनेवाले सभी परिवारों की अपेक्षित जानकारी संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण से संबंधित जानकारी आवेदन में तैयार करेंगे.