बिहार के सीइओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक में वोटर स्लीप (मतदाता पर्ची ) मतदाताओं को उपलब्ध कराने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:29 AM

राजनीतिक दलों को भी अपनी ओर से वोटर स्लिप वितरित करने की दी गयी छूट : सीइओ

संवाददाता,पटना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक में वोटर स्लीप (मतदाता पर्ची ) मतदाताओं को उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर भी सभी बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लीप मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है. सीइओ ने राज्य के मान्यताप्राप्त 12 राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में तीसरे से लेकर सातवें चरण तक के होने वाले मतदान के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोग की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. राजनीतिक दलों द्वारा वोटर स्लीप वितरित नहीं होने की शिकायत की जाती रही है. इसी के मद्देनजर सीइओ ने सभी हितधारकों से इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया.

सीईओ ने कहा कि मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी एसएमएस व हेल्पलाइन के माध्यम से भी उपलब्ध करायी जा रही है. बैठक में हाल ही में बूथों पर मतदान के समय के पुनर्निधारण की भी जानकारी दी गयी. साथ ही, सीईओ ने बताया कि हीट वेब को लेकर सभी बूथों पर पेयजल, मतदान के लिए बूथ पर पहुंचने वालों के लिए अतिरिक्त कमरों, बैठने की व्यवस्था एवं शामियाने की भी व्यवस्था की गयी है. दिव्यांजन एवं 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए बूथ तक लाने के लिए वाहन या बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान के इंतजाम किये गये हैं. बैठक में दोनों अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version