पटना. पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित दो दिवसीय 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स रग्बी 7 (अंडर-14) में गुरुवार को बिहार ने दोहरा खिताब जीता. बालिका वर्ग के फाइनल में बिहार ने ओडिशा को 10-5 से हराकर खिताब जीता. महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा़ वहीं, बालक वर्ग के फाइनल में बिहार की टीम ने महाराष्ट्र को 50-00 से हराकर विजेता बनी. ओडिशा तीसरे स्थान पर रहा. विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति, एसजीफआइ लखनऊ के फील्ड अफसर प्रेमचंद भारती और पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश मौजूद रहे. मंच का संचालन शारीरिक शिक्षा की व्याख्याता रेणु कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है