बिहार के चीफ सेक्रेटरी पद को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जानिये कैबिनेट का निर्णय

बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को अब सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा. नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में यह तय कर दिया गया कि अब नये साल में प्रदेश को नया चीफ सेक्रेटरी मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 5:50 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई. इस दौरान वर्तमान मुख्य सचिव के कार्यकाल को अब आगे नहीं बढ़ाने का फैसला भी लिया गया. यानी बिहार के चीफ सेक्रेटरी त्रिपुरारी शरण अब साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे.

बिहार के चीफ सेक्रेटरी के पद पर त्रिपुरारी शरण का सेवा विस्तार इससे पहले दो बार किया जा चुका है. इस बार भी एक आशंका चल रही थी कि शायद नीतीश सरकार अपने इस कद्दावर अधिकारी का सेवा विस्तार करेगी. लेकिन आज कैबिनेट बैठक में इस बात को स्प्ष्ट कर दिया गया कि नये साल में बिहार के चीफ सेक्रेटरी पद पर नये अधिकारी ही आसीन होंगे. आगामी 31 दिसंबर को त्रिपुरारी शरण की विदाई सरकार के प्रमुख पद से होगी.

प्रदेश के नये चीफ सेक्रेटरी की रेस में अभी कई चेहरे सामने हैं लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी की लग रही है. सुबहानी को तीन पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है और अब वो विकास आयुक्त के पद पर हैं. बताया जाता है कि सुबहानी सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद अधिकारियों की सूची में आते हैं. हाल में ही बिहार के अभ्यर्थी ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया तो सीएम नीतीश ने आमिर सुबहानी के टॉप होने का भी जिक्र किया था.

Also Read: Bihar News: ‘मार के गिरा देंगे, तुम्हारे घर पर खड़े हैं…’, युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, बवाल

बता दें कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में साल 2021 के अंतिम कैबिनेट बैठक किया गया. इस दौरान 14 प्रमुख मुद्दों पर मुहर लगी है.आज संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि युवा शक्ति के लिए 389 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही 2022-23 में 89 आइटीआई की स्थापना की जाएगी. वहीं राजगीर नेचर सफारी के संचालन के लिए 38 पदों के सृजन की स्वीकृति भी आज मिली है. इसके साथ ही कई अन्य अहम फैसलों पर मुहर लगी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version