Bihar: चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले- वोटिंग के बाद सरप्राइज मिलेगा

Bihar: बिहार में दो चरणों के मतदान के बाद अब जीत हार को लेकर दावे किये जाने लगे हैं. चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार की सभी सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर रहा है.

By Ashish Jha | April 29, 2024 12:01 PM
an image

Bihar:पटना. लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग के बाद अब छठे चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. इधर, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तमाम सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. एक ओर तेजस्वी यादव जहां दावा कर रहे हैं कि देश में इस बार उनके गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, वहीं चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा है कि वोटिंग के बाद सरप्राइज मिलेगा. इस बार एनडीए न केवल 40 में से 40 सीट पर जीत दर्ज करेगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा.

महागठबंधन के वोटर निराश और हताश

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के सरकार बनानेवाले बयान पर कहा कि चुनाव का रिजल्ट आने तो दीजिए, महागठबंधन के लोगों को बड़ा सरप्राइज मिलेगा. ये लोग 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे, 2024 में होंगे. वोटिंग प्रतिशत कम होने के सवाल पर चिराग पासवान ने बताया कि महागठबंधन के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कोई उत्साह नहीं है. वो अपने नेताओं से निराश और हताश हो चुके हैं. मतदान केंद्रों पर जो भी वोटर्स दिख रहे हैं वह एनडीए के हैं.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

महागठबंधन के वोटर निराश

चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह कम होने की वजह भी है. एक तरफ एनडीए में नेता हैं, नेतृत्व और नीति है जो स्पष्ट तौर पर दिखती भी है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में आज क्या हालात हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं और जिस तरह से राजद के नेता बोल रहे हैं कि किसी को हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए. ऐसे में महागठबंधन के मतदाताओं में किसी तरह का उत्साह नहीं है. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का कोई भी नेता प्रचार करने के लिए नहीं निकला. ऐसे में कांग्रेस के जो कैडर मतदाता या कार्यकर्ता हैं वे बाहर क्यों निकलेंगे.

Exit mobile version