लाइव अपडेट
तीसरे चरण के लिए दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है, उनके लिए अब तक कुल 70 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. तीसरे चरण में सात नवंबर को जिन 78 सीटों पर चुनाव होना है उनके लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई जो जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
वीआईपी ने सुगौली से वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह सहनी को बनाया प्रत्याशी
वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा है कि बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा व सुगौली से रामचंद्र सिंह सहनी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रामचंद्र सिंह सहनी पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक है.
राजद पर नीतीश कुमार का निशाना, कहा- गड़बड़ करने वाले को विकास कहां से दिखेगा?
बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र की स्थिति खराब होने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि 15 साल जब राज्य में विपक्षी दल की सरकार थी तब इन क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया गया और अब इस बारे में बात की जा रही है. उन्होंने राजद की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा, ‘‘गड़बड़ करने वाले को विकास कहां से दिखेगा? विकास सकारात्मक सोच वालों को ही दिखेगा.''
बिहार के उत्थान के लिए हम आगे भी काम करते रहेंगे : नीतीश कुमार
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 जिलों की 13 विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से "निश्चय संवाद" को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा, जिससे वहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. एनडीए के प्रमुख घटक दलों के मन में अगर कोई विकास की योजनाएं आयेगी तो हम मिलकर उसपर भी काम करेंगे. बिना वजह बहुत लोग बेकार की बातें करते है. हम काम में विश्वास करते है और मेरे लिए पूरा बिहार परिवार है. लोगों की सेवा करना ही हमारा मुख्य मकसद है.
JDU ने की इन नेताओं पर कार्रवाई
ददन सिंह यादव - डुमरांव
रामेश्वर पासवान - सिकन्दरा
भगवान सिंह कुशवाहा - जगदीशपुर
रणविजय सिंह -
सुमित कुमार सिंह - चकाई
कंचन कुमारी गुप्ता - मुंगेर
प्रमोद सिंह - ओबरा
अरूण कुमार - बेलागंज
तजम्मुल खां - रफीगंज
अमरेश चौधरी - नोखा
शिवशंकर चौधरी - सिकन्दरा
सिंधुपासवान - सिकन्दरा
करतार सिंह - डुमरांव
राकेश रंजन - बरबीघा
मुंगेरी पासवान - चेनारी
JDU में बागी नेताओं पर कार्रवाई
जदयू ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले अपने 15 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया.
तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आज तेजप्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.
तेजप्रताप ने किया नामांकन
तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर लिया है.तेजप्रताप यादव के नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें हसनपुर की जनता पर पूरा विश्वास है कि भारी मतों से इनको जीत मिलेगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
संजय राउत का बड़ा बयान
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना 40-50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अब तक किसी के साथ गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा मैं अगले हफ्ते पटना जाऊंगा. पप्पू यादव सहित स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं.
रोसड़ा पहुंचे तेजस्वी
तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप के नामाकंन में शामिल होने के लिए रोसड़ा पहुंचे. तेजस्वी यहां सभा को संबोधित भी करेंगे.
Tweet
कल से चुनावी सभा शुरू करेंगे सीएम नीतीश
वर्चुअल रैली के बाद अब सीएम नीतीश कल यानी 14 अक्टूबर से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कल वो अमरपुर, सुल्तानगंज, तारापुर, मोकामा में सभा करेंगे. इसके अलावा 15 अक्टूबर को भी वो चारी चुनावी सभी को संबोधित करेंगे.
शिवसेना किसके साथ करेंगी गठबंधन
महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली शिवसेना बिहार में प्रत्याशी उतराने वाली है. वह किसके साथ गठबंधन करेगी यह अभी तय नहीं है. लेकिन शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं. एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह मैं पटना जाऊंगा. अभी तक गठबंधन को लेकर किसी से बात नहीं हुई है. पप्पू यादव सहित बिहार की कई स्थानीय पार्टियां शिवसेना से बात करना चाहती हैं.
Tweet
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव आज मगध में करेंगे प्रचार
भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव आज गया में पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक. इससे पहले औरंगाबाद के बसडीहा स्कूल में करेंगे जनसभा. अकोढ़ी गोला में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव का 03:30 बजे जनसभा होगा.
हमारे लिए सेवा ही धर्म, पूरा बिहार मेरा परिवार
सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा ‘कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी ही परिवार है. हमारे लिए सेवा ही धर्म है. हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है.’
Bihar Election News 2020: मुंबई में बत्ती गुल पर JDU ने बनाया चुनावी पंचलाइन, आज वर्चुअल रैली में CM नीतीश ने 'पति-पत्नी' के राज को किया याद
अगले 50 साल को ध्यान में रखकर करेंगे काम
वर्चुअल रैली के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्लानिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अगले 50 साल को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इंसान के साथ मवेशियों को भी स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. लोग गांव-गांव तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे.
‘सरकारी कार्यालयों में महिलाओं को मिलेगा काम’
सीएम नीतीश कुमार ने बताया ‘हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है. हर सरकारी कार्यालय में महिलाओं की पोस्टिंग सुनिश्चित की जाएगी. हम शहरों और गांवों के विकास पर काम कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण और कचरा निस्तारण पर भी काम हो रहा है.’
‘सक्षम और स्वावलंबी बिहार के लिए करेंगे काम’
सीएम नीतीश कुमार ने बताया ‘अगले पांच साल के लिए सात निश्चय पार्ट-2 बनाया गया है. जनता काम करने का मौका देगी तो सात निश्चय पार्ट-2 पर काम करके बिहार का विकास किया जाएगा. हमारी सरकार तरह से सरकार काम कर रही है.’ कहा कि ‘विपक्षियों के पास काम करने का अनुभव नहीं है. वो सिर्फ बयानबाजी में भरोसा करते हैं.’
हम समाज में गलतफहमी पैदा करने वाले नहीं
वर्चुअल रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कामों का हवाला दिया. उन्होंने भागलपुर दंगे के पीड़ितों की सेवा का उदाहरण देकर विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. कहा ‘विपक्षियों को सेवा से नहीं मेवा से मतलब है.’ उन्होंने आगे कहा ‘हमारी सरकार ने अल्पसंख्यक युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई.’
‘न्यायिक सेवाओं में हमने आरक्षण दिया’
सात निश्चय के जरिए सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि ‘युवा, महिला, कृषि के लिए कई योजनाओं को चलाया गया है. न्यायिक सेवाओं में भी आरक्षण दिया गया.’
‘लालू-राबड़ी शासन में इलाज की सुविधा नहीं थी’
सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी शासन का जिक्र करते हुए तंज कसा कि ‘जब उनको काम करने का मौका मिला तो कुछ नहीं किया. उनके शासन में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल था. हमारी सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों की हालत को सुधारा.’
शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया: CM नीतीश
सीएम नीतीश ने बताया कि ‘शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. बिहार सरकार ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कदम उठाए हैं. हमारी सरकार हर बेटी को इंटर तक पढ़ाने पर काम कर रही है. महिलाओं के उत्थान के लिए काम हो रहा है. पंचायत, नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया.’
‘पति-पत्नी के राज में 15 साल कुछ नहीं हुआ’
बिहार की जनता का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने बताया कि ‘हमें काम करने का मौका मिला और हमने काम किया. पति-पत्नी के राज में 15 साल कुछ भी काम नहीं हुआ. हमारी सरकार ने कानून का राज कायम किया. न्याय के साथ विकास किया जा रहा है.’
‘बिहार में देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच’
कोरोना संकट को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि 15 लाख लोगों को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया. मरीजों के इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. कोरोना संकट से निपटने का हर इंतजाम किया गया है. देश में सबसे ज्यादा जांच बिहार में हो रही है.
पीएम मोदी के साथ भी चुनावी अभियान: सीएम नीतीश
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम ने जिक्र किया कि वो पीएम मोदी के साथ भी चुनावी अभियान पर निकलेंगे.
‘मुंबई में बत्ती गुल बा, बिहार में लाइट फुल बा’
वर्चुअल रैली के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में ‘मुंबई में का बा’ की तर्ज पर कहा ‘मुंबई में बत्ती गुल बा, बिहार में लाइट फुल बा’.
सीएम नीतीश के राज में ‘न्याय से साथ विकास’
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने राजद शासन का जिक्र करते हुए कहा कि सौ से ज्यादा नरसंहार से राज्य दहल गया था. लोग गांव छोड़कर शहर जाने लगे थे. सीएम नीतीश कुमार के राज में न्याय के साथ विकास हो रहा है.
यहां देखिए सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली LIVE
भाजपा के खिलाफ लोजपा ने उतारा प्रत्याशी
खबर आ रही है कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. इस विधानसभा से एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को टिकट दिया गया है. कृष्ण राज 15 अक्टूबर को रोसड़ा विधानसभा के लिए नामांकन करेंगे .
कल तक करा लें आर्म्स का सत्यापन
Bihar Chunav 2020 News: चुनाव को लेकर आर्म्स व कारतूस का थाने में जाकर बुधवार तक सत्यापन करा लें. नहीं तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. आर्म्स लाइसेंस धारकों के लिए अब यह अंतिम मौका है. इसके बाद संबंधित थाना लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा करते हुए डीएम को पत्र भेजेगा. इसके पूर्व दो बार जिला प्रशासन के माध्यम से थाने में सत्यापन कराने के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. बावजूद भी कई लोगों ने अपने आर्म्स व कारतूस का सत्यापन नहीं कराया है.
शुरू हुई हेलीकॉप्टरों से चुनावी सभा, पहले दिन उड़े तीन
हेलीकॉप्टरों से सोमवार से चुनाव प्रचार शुरू हो गया. इसके लिए पहली उड़ान सुबह नौ बजे हुई. इसमें भाजपा के भूपेंद्र यादव, सुशील चौधरी व शिवनारायण महतो के साथ सवार थे और यह चुनावी सभा के लिए जमुई गयी. दूसरा हेलीकॉप्टर आधा घंटा बाद सुबह 9:30 बजे उड़ा. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, जनक राम व जुगराज सिंह पन्नु सवार थे और यह चुनावी सभा के लिए बेतिया गये. तीसरा हेलीकॉप्टर सुबह 10:30 बजे डिप्टी सीएम सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व शैलेंंद्र प्रसाद को लेकर झंझारपुर गया.
पहले चरण में मांझी सहित इन 8 मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला
बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में हम प्रमुख जीतराम मांझी और आठ मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें गया टाउन से कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, दिनारा से विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह और राजपुर (सु) से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बांका से राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, लखीसराय से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, चैनपुर से अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद चुनाव मैदान में हैं. डा. प्रेम कुमार की सीट गया टाउन से होने वाला चुनाव इसलिए भी रोचक होगा क्योंकि यहां से इस चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं.
तीसरे चरण की 78 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन आज से
बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. तीसरे चरण में उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है. 21 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी और 23 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. गौरतलब है कि तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होना है.
तीसरे चरण की 78 सीटें: वाल्मीकीनगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (एससी),परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूहरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी (एससी), रूपौली, घमदाहा, पूर्णियां, कटिहार, कदवां, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी एसटी, बरारी, कोढ़ा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बक्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराइ, बोचहा (एससी), सकरा (एससी), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन.
Posted By: Utpal Kant