लाइव अपडेट
किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि कौन किसको देश से बाहर करेगा! ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिंदुस्तान के हैं सब भारत के हैं, कौन किसको बाहर करेगा साहब?
Tweet
लोकल के लिए वोकल होगा बिहार - पीएम
पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं जिनकी अपनी पहचान है. खाने-पीने की चीजें, फल-सब्जियां, पेंटिंग-हैंडीक्राफ्ट जैसी कई चीजें बिहार की पहचान से जुड़ी हैं. हर बिहारी हमेशा से लोकल के लिए वोकल रहा है. NDA इस पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.
बिहार में हमारा लक्ष्य कानून का राज बनाए रखना है - पीएम मोदी
Tweet
भाजपा अध्यक्ष ने पूछा लालू यादव से सवाल
Tweet
बिहार में भाजपा JDU के साथ कर रही है विश्वासघात : शिवसेना
शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कहा कि भाजपा पहले क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करती है. फिर जब अपना पांव जमा लेती है. तब अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ विश्वासघात कर हराने में लग जाती है.
CM योगी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
CM योगी ने कहा कि मुंबई हमले के बाद भी लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, लेकिन कांग्रेस उस समय डर गई. जबकि पुलवामा हमले के बाद, पीएम ने कहा कि हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और हमने यह पाकिस्तान के अंदर जाकर किया.
Tweet
राहुल ने PM मोदी पर कसा तंज
बिहारीगंज में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला.
Tweet
जदयू ने दिनेश को पार्टी से निकाला
जनता दल यूनाइटेड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
रैली से पहले राहुल का वार, मजदूरों के साथ मोदी-नीतीश ने शर्मनाक बर्बरता की
बिहार में तिसरे चरण के प्रचार से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकार ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है. "
Tweet
जदयू का चिराग पर पलटवार, तेजस्वी की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं
पटना. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर जदयू ने जबरदस्त प्रहार कर दिया है. जदयू नेता अजय आलोक ने कहा है कि तेजस्वी यादव की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं. जदयू नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, हमने क्या किया ये देश के साथ विश्व ने भी देखा, लेकिन अंधों को नहीं दिखेगा, आप कह रहे हैं महागठबंधन का डर ? तेजस्वी की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं. 10 नवंबर के बाद नज़र आएंगे आप ? परिवारिक युवराज का अंत इस चुनाव में तय होगा.
Tweet
खुद के काम पर नहीं केवल मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं नीतीश
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है. चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, आदरणीय नीतीश कुमार जी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता. जेडीयू के नेता आते हैं और सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं. जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है.
Tweet
सीएम नीतीश करेंगे आज छह जगहों पर प्रचार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को छह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ठाकुरगंज विस, कोचाधामन, अररिया, रानीगंज, महिषी व मधेपुरा विस में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विस स्थित उच्च विद्यालय का मैदान, पौआखाली में होगी. सरी सभा कोचाधामन विस के फुलवारी धनसोना, तीसरी सभा अररिया जिले में अररिया विस के सुभाष स्टेडियम में होगी. चौथी चुनावी जनसभा रानीगंज विस के लालजी उच्च विद्यालय के मैदान में होगी. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.
पांचवी सभा सहरसा जिले में महिषी विस के उच्च विद्यालय का मैदान, नवहट्टा में होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा कैंप हैलीपैड पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से मधेपुरा जिले में मधेपुरा विस के रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से ही कैंप आवास के लिए प्रस्थान करेंगे
Posted by: Utpal kant