Loading election data...

Bihar: शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विजय चौधरी ने किया स्वागत

Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंच गए है. जदयू नेता अशोक चौधरी और श्रवण कुमार ने यहां उनका स्वागत किया.

By Paritosh Shahi | November 25, 2024 10:49 AM

Bihar: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. इसमें भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ पहुंच गए हैं. अशोक चौधरी और श्रवण कुमार ने सीएम का स्वागत किया. शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी और इसके हंगामेदार रहने के आसार बताए जा रहे हैं. सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस सत्र में सरकार भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए दोनों सदनों में नया कानून पेश करेगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-25-at-10.23.04-AM.mp4

नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

विधानमंडल का जॉइंट सेशन सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. गवर्नर विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के बाद उपचुनाव जीत कर आये तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Gaya Crime: गया में पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या, अपराधियों के तांडव से सहमा इलाका

Next Article

Exit mobile version