Loading election data...

Bihar News: पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, जनता दरबार के बाद बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

nitish kumar demand pegasus case investigation: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड की सही तरीके से जांच होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि अगर यह मामला उठा है तो, इस पर सही तरीके से जांच हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा केस आये तो, जांच करा देनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 5:00 PM

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड की सही तरीके से जांच होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि अगर यह मामला उठा है तो, इस पर सही तरीके से जांच हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा केस आये तो, जांच करा देनी चाहिए. किसी के फोन के साथ अगर टैपिंग हुआ है तो, वो गलत है.

जनता दरबार (Janta Darbar) के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पेगासस (Pegasus) के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होने कहा कि अगर विपक्ष संसद में बहस की मांग कर रही है, तो इसपर सरकार को सोचना चाहिए और उचित निर्णय लिया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कौन किसके मोबाइल को किस तरह से सुन रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि उन्हें अपनी बात को पार्टी के नेताओं को कहनी चाहिए. मुझे मालूम कि उनकी बात को कौन नहीं सुन रहा है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बढ़िया तरीके से काम कर रही है और इस पर किसी को संशय नहीं है.

Also Read: जनता दरबार: महिला फरियादियों की शिकायतों पर एक्शन में नीतीश कुमार, फौरन कार्रवाई का आदेश

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) से मिलने के सवाल पर कहा कि उनसे पुराना संबंध हैं. हम लोग पहले एक ही पार्टी में थे. बाद में सभी लोग अलग-अलग हो गए. वहीं पीएम मैटेरियल के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के नेता हैं और अपना बयान दे रहे हैं, इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. जातीय जनगणना (Cast Census) के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम पहले ही दोनों सदनों से पास कर चुके हैं. ऐसे हमारे दल के नेता इसमें लगे हुए हैं, जो भी होगा वो आप सबको जानकारी मिल जाएगी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version