पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार, हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का भी सीएम ने लिया जायजा

बिहार में बाढ़ की गहराती समस्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम शनिवार को भी जायजा लेने निकले.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 21, 2024 2:39 PM
an image

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात फिर एकबार बने हैं. पटना में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. गंगा का पानी कई इलाकों में फैल गया है. पटना का बिंद टोली का पूरा इलाका डूब चुका है. बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में नकटादियारा से भी लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को सीएम ने गंगा के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण किया था. शनिवार को भी सीएम ने पटना और वैशाली में गंगा के जलस्तर का जायजा लिया.

पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार

पटना समेत अन्य जिलों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. पटना में गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. शनिवार से अब पानी घटने के भी आसार हैं. बीते तीन दिनों से गंगा का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि मनेर, दीघा, गांधी घाट और हथिदह में नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहती रही. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने गंगा के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण शुक्रवार को किया और शनिवार को भी मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने निकले.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार के 11 जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात, 5 लाख से अधिक लोग संकट में घिरे

हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का सीएम ने लिया जायजा

शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में गंगा की स्थिति का जायजा लिया. सीएम जेपी गंगा पथ पर गए. कंगन घाट का उन्होंने जायजा लिया. अधिकारियों को उन्होंने उचित निर्देश भी दिए. वहीं मुख्यमंत्री हाजीपुर भी पहुंचे और बाढ़ राहत कैंप का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी उनके साथ रहे.

कल सीएम ने किया था हवाई सर्वेक्षण

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी सीएम ने स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को पूरी सहायता मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सीएम ने अभियंताओं को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वरीय पदाधिकारियों को कैंप करने का भी निर्देश सीएम ने दिया. जल संसाधन विभाग को मुस्तैद रहने और पानी बढ़ने वाले निचले इलाकों में संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखने को कहा गया.

Exit mobile version