चुनावी मोड में जदयू, सीएम नीतीश कल पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, बनेगी भविष्य की रणनीति

JDU Meeting in Gandhi Maidan, चुनावी मोड में जदयू

By Samir Kumar | February 29, 2020 9:24 PM

पटना : जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पटना स्थित गांधी मैदान तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 11 बजे से शुरू हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यभर के दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति की जानकारी दी जायेगी और मतदाताओं के बीच जाने का टास्क मिलेगा.

सम्मेलन के लिए खास मंच तैयारसम्मेलन के लिए खास मंच तैयार किया गया है. मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद आरसीपी सिंह समेत मंत्री व वरिष्ठ नेता को बिठाया जायेगा. दूसरे मंच पर विधायकों को जगह दी जायेगी. माना जा रहा है कि पूर्ण रूप से राजनीतिक सम्मेलन के इस मंच से जदयू विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगा. मंच पर मौजूद रहने वाले नेताओं को पार्टी की तरफ से खास पास जारी किया गया है.

पार्टी कार्यकर्ताओं को पटना पहुंचने का निर्देशजदयू ने बूथ प्रबंधन पर फोकस करते हुए सभी 72 हजार मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया है. इन सभी कार्यकर्ताओं को पटना पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं. सम्मेलन की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी. पटना से बाहर के अधिकतर कार्यकर्ता शनिवार शाम तक पटना पहुंच चुके हैं. वहीं पटना सहित आसपास के कार्यकर्ता रविवार की सुबह से ही गांधी मैदान में जुटने लगेंगे.

रहने, खाने और चिकित्सा का पूरा इंतजामदूरदराज से आने वाले कार्यकर्ताओं के ठहरने, खाने, चिकित्सा और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित, मंत्रियों, विधायकों, विधान पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं के यहां रात में ठहरने, खाने और सुबह में खाने का इंतजाम किया गया है. वहीं प्रदेश कार्यालय में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से चिकित्सा काउंटर खोला गया है. साथ ही एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान में भी रविवार सुबह से ही कई चिकित्सा काउंटर खोले जायेंगे. साथ ही वहां दो एंबुलेंस की तैनाती प्रकोष्ठ के तरफ से की जायेगी. तबीयत सामान्य रूप से खराब होने पर उसका इलाज चिकित्सा काउंटर पर होगा, तबीयत अधिक खराब होने पर पीएमसीएच रेफर किया जायेगा.

बनेगी भविष्य की रणनीतिराजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के साथ भविष्य की रणनीति बनायी जायेगी. साथ ही सरकार के कामों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने व पार्टी को मजबूत करने का टास्क भी दिया जायेगा. इसमें नेताओं के भाषण के साथ-साथ कलाकारों के गीतों के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा जायेगा. इस सम्मेलन के माध्यम से जदयू बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बिगुल फूंकेगा.

Next Article

Exit mobile version