Bihar News: बिहार में जातिगत जनगणना हर हाल में, शुरू करने से पहले सीएम नीतीश चाहते ये काम…
बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह बता दिया है कि प्रदेश में जातिगत जनगणना को लेकर सरकार का मूड क्या है और ये कब से शुरू होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हमलोग एक मत के हैं. निश्चित रूप से हमलोग राज्य सरकार की तरफ से इसे करना चाहते हैं. उन्होंने संकेत दिया कि यूपी समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद बिहार में जातीय जनगणना का काम शुरू किया जायेगा.
जनता दरबार के बाद सोमवार को संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहते तो कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेकर काम शुरू करा सकते थे. लेकिन, हम चाहते हैं कि एक साथ बैठकर सभी की इच्छा के साथ यह शुरू हो.
सीएम ने कहा कि इसका एलान करने से पहले हमलोग चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ बैठ जाएं, ताकि सभी लोगों का आइडिया सामने आ जाये. इसको लेकर हमलोग सक्रिय हैं. कास्ट, सब कास्ट समेत सभी चीजों को अनेक प्रकार से हमलोग देख रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई गलतफहमी नहीं हो.
सीएम ने कहा कि जातीय जनगणना को कैसे बेहतर ढंग से किया जा सकता है, इसको भी हमलोग देख रहे हैं. किसी दूसरे राज्य में क्या हो रहा है, इस पर मत जाइए. उनका किस ढंग से हुआ या नहीं हुआ, वह अपनी जगह है. हमलोग जातीय जनगणना को बहुत ही अच्छे ढंग से करना चाहते हैं. पार्लियामेंट में पहली बार जब मैं गया था, उसी समय से हम इसके पक्षधर हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग अपनी बात कहते रहते हैं. बोलने का अधिकार सभी को है. जिसको जो मन में आये, वो बोले. एक बार जातीय जनगणना हो जाने से यह पता चल जायेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं और आप उनलोगों के विकास के लिए काम कर सकते हैं. जिसकी स्थिति खराब है, उसको देखना पड़ेगा. हमलोग सभी के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. देश भर में अगर नहीं हो रहा है, तो राज्य में हमलोग इसे करायेंगे. राज्य में लोगों के हित में जो कुछ भी कर सकते हैं, वे सब करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह काम काफी तेजी और बढ़िया ढंग से कराया जायेगा. हम तो लोगों से कहेंगे सर्वेक्षण शुरू होने पर उस पर नजर रखिए. हमलोग सिर्फ अपना कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहते हैं. हम तो चाहते हैं कि इसमें सभी की भूमिका रहे. कुछ लोग अगर राजनीतिक रूप से कुछ बोलते हैं, तो इसमें हमको कोई एतराज नहीं है.