शराबबंदी कानून से किसी हाल में समझौता नहीं, गुजरात मॉडल से अलग है बिहार का कानून, जानें सीएम नीतीश ने क्या कहा…
बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी भी हाल में शराबबंदी कानून से समझौता नहीं करेंगे. पत्रकारों के सवालों पर कहा कि इससे राज्य में बेहतर माहौल बना है. एक सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया कि है कि प्रदेश में दूध की खपत बढ़ गयी है.
बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी भी हाल में शराबबंदी कानून से समझौता नहीं करेंगे. पत्रकारों के सवालों पर कहा कि इससे राज्य में बेहतर माहौल बना है. एक सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया कि है कि प्रदेश में दूध की खपत बढ़ गयी है.
उन्होंने एक राष्ट्रीय सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि शराब से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का गुजरात माडल अलग है. बिहार में इस नीति में किसी तरह की परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है.
वहीं राजनीतिक मुद्दों से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे मिलने सीपीआइ के युवा नेता कन्हैया कुमार अपने दल के विधायक के साथ आये थे. क्षेत्र के समस्याओं पर बातचीत हुई. इस दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.
सीएम ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इस नाते कोई भी व्यक्ति या किसी दल के विधायक अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर आते हैं. इसका राजनीतिक मायने मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए और मुझे इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है.
Posted By :Thakur Shaktilochan