8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के पास 19 गाय-बछड़े और 10 साल पुरानी कार, बिहार के सीएम की पूरी संपत्ति जानिए

Nitish Kumar Property In ADR Report: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास कितनी संपत्ति है. इसकी जानकारी सामने आयी है. गाय -बछड़े समेत जानिए मुख्यमंत्री के पास और क्या है...

Nitish Kumar Property: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लग्जरी कार और हथियार के नहीं बल्कि गौवंश पालने के शौकीन हैं. उनके पास डेढ़ दर्जन से अधिक गाय और बछड़े हैं. नीतीश कुमार के पास कुल संपत्ति कितनी है और उनके पास जेवरात, नकद, बैंक में जमा राशि वगैरह कितनी है. इसकी जानकारी सामने आयी है. नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा भी सरकारी वेबसाइट पर जारी हुआ है. वहीं बिहार और यूपी समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति का खुलासा एडीआर रिपोर्ट (ADR Report) से हुआ है.

ADR रिपोर्ट में सीएम के बारे में बताया गया

एडीआर रिपोर्ट जारी की गयी है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति का ब्योरा दिया गया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देश के सभी विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के वर्तमान 31 सीएम के शपथपत्रों का विश्लेषण करके रिपोर्ट तैयार किया है. पिछले चुनाव लड़ने से पहले इन नेताओं ने जो शपथपत्र दिए थे उसी आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गयी है.

ALSO READ: बिहार सरकार ने सासाराम गोलीकांड की जांच CID को सौंपा, ट्रैफिक डीएसपी की गोली से युवक की हुई थी मौत

बिहार, यूपी और झारखंड के सीएम की कुल संपत्ति

बिहार और यूपी के सीएम की संपत्ति का ब्यौरा भी इस रिपोर्ट में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से थोड़ी अधिक मूल्य की कुल संपत्ति है. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास 1,64,82,719 रुपए की कुज संपत्ति है. जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 1,54,94,054 रुपए मूल्य की संपत्ति है. दोनों के पास एक करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति है. जबकि दोनों के ऊपर कोई देनदारी नहीं है. वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. रिपोर्ट के अनुसार, हेमंत सोरेन के पास 25,33,87,953 करोड़ की संपत्ति है.

नीतीश कुमार के पास क्या-क्या है?

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री समेत सभी 30 मंत्रियों की संपत्तियों का ब्यौरा वेबसाइट पर जारी किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार संपत्ति के मामलों में कई मंत्रियों से पीछे हैं. उनके पास हाथ में नकदी के रूप में केवल 21 हजार रुपए हैं जबकि बैंकों में केवल 60 हजार रुपए जमा हैं. दिल्ली में एक फ्लैट के अलावे नीतीश कुमार के पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है. नयी दिल्ली के द्वारिका इलाके में स्थित उनके फ्लैट की कीमत बाजार में अब 1 करोड़ 48 लाख रुपए हो गयी है. 2015 में खरीदी गयी एक इको स्पोर्ट कार सीएम के पास है. सीएम के पास 12 गाय और 9 बछड़े हैं. एक एसी, एक कंप्यूटर और एक एक्सरसाइज साइकिल भी नीतीश कुमार के पास है. कुल 1 लाख 31 हजार मूल्य के जेवर सीएम के पास हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें