Loading election data...

Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर मुखर हुए CM नीतीश कुमार, पत्र लिख PM Modi से मांगा मिलने का समय

caste census india latest news: सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि हमनें पीएम मोदी से जातीय जनगणना के कराने के सवाल पर मिलने का वक्त मांगा है. जैसे ही उधर से बुलावा आता है, हमलोग जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 6:25 PM

जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. यह जानकारी स्वंय नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पीएम को जातीय जनगणना के संबंध में मिलने के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है. बता दें कि बिहार सरकार जातीय जनगणना कराना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर तैयार नहीं है.

बाढ़ इलाकों में हवाई सर्वे के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि हमनें पीएम मोदी से जातीय जनगणना के कराने के सवाल पर मिलने का वक्त मांगा है. जैसे ही उधर से बुलावा आता है, हमलोग जाएंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे पार्टी के सांसद पिछले दिनों गृह मंत्री से जातीय जनगणना को लेकर मिले थे.

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) कराने को लेकर सभी दल विधानसभा और विधानपरिषद में प्रस्ताव पास करा चुके हैं. मैं सभी दलों के लोगों से कहूंगा कि वे सभी पीएम के पास चलें और मांग करें कि जातीय जनगणना कराई जाए. नीतीश कुमार ने कहा था कि इसके लिए विजय चौधरी जी सभी दलों से बातचीत भी कर रहे हैं.

सीएम से मिले थे विपक्षी नेता– बता दें कि पिछले दिनों बिहार विधानसभा में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नेताओं से सीएम से मुलाकात कर मांग की थी कि बिहार में जातीय जनगणना के लिए केंद्र से कहा जाए और नहीं मानने पर अपने खर्च से ये कराया जाए.

Also Read: School Reopen In Bihar: पहले 9वीं और 10वीं, उसके बाद खुलेंगे 1-8 तक के स्कूल, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version