21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे…’ नीतीश कुमार RJD पर जमकर बरसे, सियासी चर्चे पर भी लगा विराम

सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर हमला बोला है. नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मजबूती से आगे भी चलने की बात कही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद छिड़ी चर्चा को विराम दे दिया है. नीतीश कुमार से पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने सचिवालय में मुलाकात की तो तरह-तरह के कयास लगाए जा लगे थे. पार्टी नेताओं को सफाई देनी पड़ रही थी. वहीं शुक्रवार को खुद सीएम नीतीश कुमार ने ही तमाम कयासों को विराम दे दिया है और साफ कर दिया है कि वो एनडीए के साथ ही मजबूती से रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पटना में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सीएम ने संबोधन के दौरान ये बातें कहीं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान राजद पर जमकर बरसे.

नीतीश कुमार बोले- अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे…

शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार आए. पटना आइजीएमएस में पूर्वी भारत के सबसे बड़े आंख के अस्पताल का उद्घाटन उन्होंने किया. सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार राजद पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हम दो बार इधर-उधर हुए ये गलती हुई. बाद में हटा दिए. अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे.

भाजपा के साथ बने रहने की सीएम ने कही बात

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग (भाजपा व जदयू) पुराने समय से साथ रहे हैं. हमलोग 1995 से साथ रहे हैं. जबकि उन लोगों ने (राजद) कोई काम नहीं किया. लेकिन अब बिहार और दिल्ली के अखबार में छपता रहता है. जबकि हमलोग ही मिलकर काम किए हैं. नीतीश कुमार ने भाजपा और जदयू के साथ रहने की बात कही.

तेजस्वी से मुलाकात के बाद छिड़े चर्चे को विराम दिया

दरअसल, मौका स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम का था. सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनायीं और लगे हाथ सीएम नीतीश कुमार ने उन तमाम कयासों को भी विराम दे दिया जो तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद से शुरू हो चुका था. सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था. जिसे हाल का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा था. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान से एनडीए के साथ मजबूती से बने रहने का भरोसा फिर एकबार दिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें