बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, विकास दिवस के रुप में मनाया जा रहा सीएम का बर्थडे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन एक मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जन्मदिन संदेशों व शुभकामनाओं के साथ जगह-जगह पर होर्डिंग टंगे दिख रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन एक मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस बात की जानकारी विधान परिषद में औपचारिक तौर पर साझा की.
कार्यकारी सभापति ने बताया कि चूंकि एक मार्च को परिषद का अवकाश रहेगा. इसलिए मुख्यमंत्री को आज ही जन्मदिन की शुभकामनाएं देना उचित होगा. इस पर सभी विधान पार्षदों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने पूरी विनम्रता से हाथ जोड़ते हुए सभी को धन्यवाद दिया.
सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विशेष तैयारी की है. नीतीश कुमार के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में भारत सरकार के मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने समर्थकों को संदेश भी दिया.
आरसीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि उनके समर्थक अपने-अपने प्रांतों में उत्सव के रुप में आयोजन करें. पटना में भी जगह-जगह पर सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई के पोस्टर-होर्डिंग देखे जा रहे हैं.
उधर सोमवार को विधान परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र पूर्वे ने जन्मदिन की मिठाई का जिक्र किया, तो सभी हंस पड़े. इस दौरान स्वयं सीएम भी हंसी नहीं रोक सके. इधर, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ, दीर्घायु और सुखी रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है. उनके कुशल नेतृत्व में बिहार सामाजिक समरसता के साथ तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही कामना है. वहीं, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिवस पर बधाई दी है.
Published By: Thakur Shaktilochan