21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के सीएम को नीतीश कुमार ने याद दिलाई बिहार के लोगों की भूमिका, कहा- आश्चर्य है, कैसे बोल देते हैं…

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सीएम नीतीश ने इस बयान पर हैरानी जताते हुए पंंजाब में बिहारवासियों के योगदान को याद दिलाया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा एक चुनावी रैली के दौरान लोगों से यूपी, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को राज्य में प्रवेश नहीं करने देने की बात कहने से छिड़े विवाद पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पंजाब सीएम के विवादित बोल पर नीतीश कुमार ने हैरानी जतायी है.

सीएम चन्नी के विवादित बोल, प्रियंका गांधी की तालियां

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली के भैया, जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी भी सीएम चन्नी के साथ मौजूद थीं और बयान पर ताली बजाकर बेहद उत्साह में उन्होंने इसका समर्थन किया था. सीएम चन्नी के बयान पर बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर हैरानी जताई है.

सीएम नीतीश ने दिलाई याद, जताया आश्चर्य

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस विवाद पर कहा कि- क्या वे जानते हैं कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, और कितनी बड़ी संख्या में बिहार के लोग वहां रहते हैं. बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेता भी लगातार इस बयान को लेकर हमलावर हैं.

Also Read: बिहार के ‘भैया’ नहीं जाएंगे पंजाब तो ध्वस्त हो जाएगी अर्थव्यवस्था! प्रदेश के सियासी दल कांग्रेस पर हमलावर
सियासी दलों का हमला

सीएम चन्नी के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस विवाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद गये हैं. वहीं बिहार के सियासी दलों ने भी इसे लेकर लगातार हमला किया है. राजद ने जहां पंजाब के अर्थव्यवस्था के डगमगाने की धमकी सीएम चन्नी को दी वहीं बिहार कांग्रेस के बड़े नेता इस मामले से खुद को किनारा करते दिख रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें