बिहार के 31 अंचलों में CO की पोस्टिंग, राजस्व सेवा के 82 अधिकारी बदले गए
Bihar Co Transfer: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं.
Bihar Co Transfer: पटना. बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे निशांत कुमार को सरायरंजन का अंचल अधिकारी बनाया गया है.
राकेश बने बिहटा के सीओ
जिन अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें राकेश कुमार सिंह को पटना जिले में सीओ बिहटा, अनुज कुमार को सारण जिले में सीओ परसा, संजय कुमार प्रसाद को नवादा जिले में सीओ अकबरपुर, राजेंद्र कुमार राजीव को शेखपुरा जिले में सीओ चेवाड़ा, खुशबू गौतम को नवादा जिले में सीओ पकड़ीबरावां, जयंत कुमार गौतम को सारण जिले में सीओ दरियापुर, महेश को सीओ बोधगया, सौरव कुमार को नालंदा में सीओ बेन और निभा को नवादा में सीओ रोह बनाया गया है.
सारण और वैशाली जिले में भी बदले सीओ
इसी प्रकार ओम प्रकाश भगत को गया में सीओ टनकुप्पा, सतीश कुमार सिंह को सारण में सीओ इसुआपुर, राज नारायण राजा को गोपालगंज में सीओ हथुआ, रमेश को बक्सर में सीओ चौसा, रजत वर्णवाल को सीओ गोपालगंज सदर, कुमारी रूपम शर्मा को गोपालगंज जिले में सीओ थावे, अलका को रोहतास जिले में सीओ बिक्रमगंज, दीपक कुमार को वैशाली जिले में सीओ राघोपुर, कनकलता को वैशाली जिले में सीओ भगवानपुर, पंकज सिंह को सारण जिले में तरैया का सीओ बनाया गया है.
Read more at: बिहार के 100 पैक्स अध्यक्ष अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, इन आरोपों में होगा FIR