बिहार यात्रा कार्यक्रम के बीच कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कोरोना संक्रमित, 5 अप्रैल के धरना कार्यक्रम में नहीं हो सकेंगे शामिल
कोरोना के बढ़ते मामले ने ना सिर्फ आम लोगों के बीच नहीं बल्कि सियासी गलियारे में भी हड़कंप मचा रही है. बिहार कांग्रेस में कोरोना को लेकर दशहत का माहौल है. दरअसल, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कांग्रेस 5 अप्रैल को किसान बिल पर पूरे बिहार में धरना कार्यक्रम करने वाली है. इससे ठीक पहले पार्टी के दो प्रमुख चेहरों के संक्रमित होने से पार्टी में कार्यक्रम को लेकर भी परेशानी बढ़ गई है.
कोरोना के बढ़ते मामले ने ना सिर्फ आम लोगों के बीच नहीं बल्कि सियासी गलियारे में भी हड़कंप मचा रही है. बिहार कांग्रेस में कोरोना को लेकर दशहत का माहौल है. दरअसल, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कांग्रेस 5 अप्रैल को किसान बिल पर पूरे बिहार में धरना कार्यक्रम करने वाली है. इससे ठीक पहले पार्टी के दो प्रमुख चेहरों के संक्रमित होने से पार्टी में कार्यक्रम को लेकर भी परेशानी बढ़ गई है.
भक्त चरण दास और मदन मोहन झा कुछ दिनों पहले बेतिया गये थे. यहां एक लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दोनों वहां मृत लड़की के परिजनों से मिलने गए थे. कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद डॉक्टर ने दोनों को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है.5 अप्रैल को किसान के पक्ष में कृषि कानून के विरोध में होने वाले धरना कार्यक्रम में अब दोनों शामिल नहीं हो पाएंगे.
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास अभी दिल्ली स्थित अपने आवास में हैं वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी अपने आवास में ही कोरंटिन हैं.भक्त चरण दास तीन दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं शुक्रवार रात में मदन मोहन झा की भी कोविड जांच रिपोर्ट आई जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. हाल के दिनों में दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी जांच कराने और आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है. मदन मोहन झा ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है.
मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) April 2, 2021
गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूरे बिहार की यात्रा कर रहे थे. यात्रा के तीन चरण को पूरा करने के बाद दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं.बता दें कि 24 घंटे के अंदर बिहार में रिकॉर्ड 662 नये केस मिले हैं. 38 जिलों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक 287 नये मामले पटना जिले में पाये गये. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan