Bihar News: पटना में कांग्रेस नेताओं ने ईडी दफ्तर परिसर में दिया धरना, राहुल गांधी की पेशी को लेकर विरोध

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में राहुल गांधी को ईडी ने पेश होने का आदेश दिया है. वहीं राहुल गांधी की पेशी को लेकर पटना समेत देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 12:46 PM

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इडी ने समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया है. राहुल गांधी 13 जून को ईडी कार्यालय में पेश होंगे. लेकिन इससे पहले बिहार समेत अन्य राज्यों की सियासत गरमायी है. आज पूरे देश में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.

पटना में भी ईडी कार्यालय परिसर में कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी समीर सिंह समेत कई नेता सोमवार को ईडी कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी को जानबूझकर फसाने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि ईडी ने राहुल गांधी को समन जारी करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में हाजिर होने को कहा है. राहुल गांधी ईडी कार्यालय में सोमवार को हाजिर हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहीं. वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के लिए उनके साथ आए.

Also Read: Bihar: जमुई में बालेश्वर, नागेश्वर व अर्जुन कोड़ा समेत 7 हार्डकोर नक्सली कमांडरों ने किया सरेंडर

राहुल गांधी की पेशी के पहले कई कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया. सरकार के विरोध में देश के कई हिस्सों में कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल करके कांग्रेस यानी विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version