बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार, पटना के अस्पताल में ली अंतिम सांस
बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है.कांग्रेस के वरिष्ट नेता व बिहार विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया. पटना के सगुना मोड स्थित क्यूरिस अस्पताल में उनका आज सुबह निधन हुआ है.
बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है.कांग्रेस के वरिष्ट नेता व बिहार विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया. पटना के सगुना मोड स्थित क्यूरिस अस्पताल में उनका आज सुबह निधन हुआ है.
सदानंद सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जिसके बाद पटना वापस लाकर उनका इलाज किया जा रहा था. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना जताइ है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी शोक प्रकट किया है. राजद नेता व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक-वेदना प्रकट की है. वहीं हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपना दु:ख प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि ‘आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड दिया.सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गए.’
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री @NitishKumar ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार। pic.twitter.com/9c8kT4rRVB— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) September 8, 2021
बता दें कि सदानंद सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी वो काफी सक्रिय रहे और इसबार उन्होंने अपने जगह पर कहलगांव सीट से अपने बेटे को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था. इस दौरान वो काफी सक्रिय रहे और चुनावी सभाओं पर अपने अंदाज में दहाड़ते दिखे थे. हाल में जब उनकी तबियत बिगड़ी तो पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था.
बिहार के सर्वमान्य नेता , कांग्रेस के योद्धा,मेरे पिता तुल्य सदानंद सिंह जी का आज स्वर्गवास हो गया ।
एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ ।आपका हँसता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे
एवं उनके परिवार को इस असहनीय दुःखद घड़ी को सहने की शक्ति दे।
ॐ शान्ति pic.twitter.com/RPsuIGp3JZ— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) September 8, 2021
गौतलब है कि सदानंद सिंह के पुत्र ई शुभानंद मुकेश ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी कुछ दिनों पहले दी थी. सदानंद सिंह की सेहत जुलाई से ही खराब चल रही थी. उन्हें दिल्ली में दिखाया गया जहां दो सप्ताह डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद एक अगस्त को एयर एंबुलेंस से पटना स्थित घर ले आया गया था. अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां आज बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan