बिहार कांग्रेस में मचेगी खलबली, भाजपा में शामिल होंगे कई विधायक!- मंत्री नितिन नवीन
भाजपा नेता व बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया है कि कांग्रेस में जल्द ही बड़ी टूट होगी और कई कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
बिहार उपचुनाव 2021 का परिणाम आने के बाद अब सूबे की सियासत अलग करवट लेती दिख रही है. परिणाम आने के पहले राजद ने सरकार गिराने के दावे किये थे लेकिन अब भाजपा कोटे से मंत्री बने नितिन नवीन ने बड़ा दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस के अंदर बड़ी टूट होने वाली है और कई विधायक भाजपा में शामिल होंगे.
बांकीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक व बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी के मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के अंदर जल्द ही बड़ी टूट होगी और बिहार में कांग्रस के कई विधायक जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस के साथ ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. मंत्री ने राजद में भी टूट के दावे किये हैं.
गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव में राजद से अलग होकर मैदान में कूदे कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी. वहीं परिणाम सामने आते ही कांग्रेस के अंदर कलह शुरू हो गया. कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का इस्तीफा भी मांग लिया था. वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं की मानें तो नयी टीम के कारण भी कुछ नेता नाखुश हैं.
बता दें कि हाल में ही कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को अपनी पार्टी में शामिल किया है. स्टार प्रचारक बनाकर कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा गया था. तीनों नेता बिहार तो पहुंचे लेकिन प्रचार करने केवल कन्हैया कुमार ही मैदान में दिखे. वहीं कांग्रेस के अधिकतर कद्दावर नेता स्टार प्रचारक सूची में नाम होने के बाद भी प्रचार करने नहीं आए.
Published By: Thakur Shaktilochan