तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- ‘कोई फर्क नहीं पड़ेगा’
Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव के इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए एक बयान पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में हमारा गठबंधन बहुत पहले से है. उनके बयान को मीडिया बढ़ा-चढ़कर दिखा रहा है.
Tejashwi Yadav News: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए एक बयान के बचाव में उतर गए. उन्होंने पत्रकारों पर ही बढ़ा-चढ़ाकर बयान को परोसने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस क्रम में जब पत्रकारों ने उनसे राजद के नेता तेजस्वी यादव के बुधवार को बक्सर में इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए एक बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर यह बयान दिया था. कहां आपलोग इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं. यहां तो पहले से गठबंधन है. यहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार में इंडिया गठबंधन में वाम दल, कांग्रेस, राजद सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड को हराएंगे.”
क्या बोले थे तेजस्वी
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हमलोगों ने यह निर्णय नहीं लिया है कि पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी या नहीं और बाद में देखा जाएगा कि वहां क्या करना है. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
शकील अहम खान बोले- कोई हमें हल्के में न लें
तेजस्वी यादव के बयान पर जब कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहम खान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “किसी को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए. जो हमे हल्के में लेता है उसे हम लोग और भी ज्यादा हल्के में लेते हैं. लेकिन यह साल उभरा नहीं है. बिहार में जो सरकार चल रही है वह आम जनमानस के खिलाफ चल रही है. उसके खिलाफ हमारी मोर्चाबंदी जारी है.
इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन खत्म! तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोरदार झटका