14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के पिता पर की गयी टिप्पणी का पटना की सड़कों पर विरोध, कांग्रेस ने असम के सीएम का फूंका पुतला

असम के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के चुनावी जनसभा में राहुल गांधी के पिता को लेकर टिप्पणी की तो बिहार कांग्रेस में भी इसे लेकर गुस्सा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़क पर उतरकर इस टिप्पणी का विरोध किया.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गयी है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर ऐसा बयान दे दिया कि देशभर में इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. असम सीएम ने राहुल गांधी के पिता को लेकर टिप्पणी कर दी. उनके इस टिप्पणी से लगी आग बिहार के सियासी गलियारे तक पहुंच गयी और रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया.

उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कह दिया था कि ‘क्या हमने कभी आपसे प्रुफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं’? दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत से जुड़े एक संदर्भ में उन्होंने यह टिप्पणी की थी. वहीं इसके विरोध में अब कांग्रेस उनके ऊपर लगातार हमलावर है.

रविवार को पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के ऊपर किये गये टिप्पणी को लेकर असम के मुख्यमंत्री का विरोध किया. कार्यर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

Also Read: चारा घोटाला: 15 फरवरी को लालू यादव सुनेंगे सबसे बड़े मामले में फैसला, रांची पहुंचे RJD प्रमुख

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की कोई भी मां ऐसे बयानों को बर्दास्त नहीं कर सकती. ये महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ है. पुत्र होने का सबूत मांग रहे हैं. उन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी से माफी मांगकर इस्तीफा दे देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें