बिहार कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री जया मिश्रा का गंभीर बीमारी के कारण निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
बिहार कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता जया मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. जया मिश्रा का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था. यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांसें ली.
बिहार कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और नेत्री जया मिश्रा का मुंबई के अस्पतल में सोमवार को निधन हो गया. जया मिश्रा लंबे वक्त से गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी. जुझारू नेत्री जया मिश्रा काफी वक्त से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी और पार्टी में उनकी भूमिका भी काफी सक्रिय थी. पार्टी में जया मिश्रा के किए कार्यों की वजह से ही पार्टी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया था.
मुंबई में हुआ निधन
जया मिश्रा लंबे वक्त से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थी. इसी वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई लेकर जाया गया था. जहां टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लंबे वक्त से कांग्रेस से जुड़ी जया मिश्रा का मुंबई में ही इलाज के दौरान निधन हो गया. जया मिश्रा के निधन के बाद पार्टी के नेताओं द्वारा शोक व्यक्त किया गया है.
कांग्रेस नेताओं ने किया शोक व्यक्त
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री, मृदुभाषी, श्रीमती जया मिश्रा जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मदन मोहन झा के अलावा अन्य कई कांग्रेस नेताओं ने भी जया मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया.
बिहार प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री, मृदुभाषी,श्रीमती जया मिश्रा जी का निधन अत्यंत दुखदाई है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।
ॐ शान्ति pic.twitter.com/6nm8LlEN4H— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) November 7, 2022
कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेत्री गंभीर बीमारी के कारण अब इस दुनिया में नहीं रही. इनकी मृत्यु से न केवल कांग्रेस पार्टी को क्षति हुई है, बल्कि मेरी व्यक्तिगत जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है ,इनका उपकार मैं कभी भूल नहीं सकता, ना ही सधा सकता हूं.
विनम्र श्रद्धांजलि ।@INCBihar के प्रवक्ता वरिष्ठ नेत्री गंभीर बीमारी के कारण अब इस दुनिया में नहीं रही । इनकी मृत्यु से न केवल कांग्रेस पार्टी को क्षति हुई है, बल्कि मेरी व्यक्तिगत जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है ,इनका उपकार मैं कभी भूल नहीं सकता, ना ही सधा सकता हूं । pic.twitter.com/I3eeDtM5tb
— Rajesh Rathorre (@RajeshRathorre1) November 7, 2022
विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, श्याम सुंदर सिंह धीरज, कौकब कादरी, प्रेम चंद मिश्रा, असितनाथ तिवारी, लाल बाबू लाल समेत अन्य नेताओं ने भी बयान जारी कर जया मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस नेताओं ने जारी बयान में कहा कि जया मिश्रा एक संवेदनशील नेत्री थी. कांग्रेस पार्टी को हमेशा उनकी कमी खलेगी और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.