राजगीर में प्रदेश कांग्रेस का दो दिवसीय चिंतन शिविर होगा आयोजित, 300 नेता होंगे शामिल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय राज्य स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन एक और दो जून को राजगीर में किया जाना है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कुल 300 नेता शामिल होंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय राज्य स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन एक और दो जून को राजगीर में किया जाना है. उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के मुख्य बातों को प्रदेश स्तर पर पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कुल 300 नेता शामिल होंगे.
1 और 2 जून को होगा आयोजन
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी करके सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को आगामी एक और दो जून को राज्य स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है.
राजगीर में होगा आयोजन
इसी चिंतन शिविर का आयोजन नालंदा जिले के राजगीर में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाना है. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सभी सह-प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, विधानमंडल दल के नेता, सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, सभी संगठनों, मोर्चा और मंच के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
Also Read: बिहार में जातीय जनगणना पर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक, विजय चौधरी ने की घोषणा
नौ अगस्त से 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा
बता दें कि इस साल नौ अगस्त से प्रत्येक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की जाएगी. जबकि 15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के समापन के लिए कांग्रेस के राज्य मुख्यालय में राज्य स्तरीय विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि राज्य स्तर पर एक राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया जाएगा जो हर महीने एक बार बैठक करेगी.